बकरी पालन से 28 लाख रु की कमाई, 29 बकरियों से शुरू किया फार्म, जानिये बेहद कम खर्चे में कैसे करें बकरी पालन

बकरी पालन से 28 लाख रु की कमाई, 29 बकरियों से शुरू किया फार्म, जानिये बेहद कम खर्चे में कैसे करें बकरी पालन।

बकरी पालन से 28 लाख रु की कमाई

अगर आप बकरी पालन करके कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको बकरी पालन से जुड़ी जानकारी कम शब्दों में लेकिन विस्तार से देने जा रहे हैं। यहां पर आपको एक सफल पशु पालक की कहानी भी बताएंगे जो की बकरी पालन से 28 लाख रुपए का अपना कारोबार खड़ा कर लिया है। आपको बता दे कि राकेश कुमार सिवाना झज्जर हरियाणा के रहने वाले हैं। यह बकरी पालन आज कर रहे हैं। लेकिन पहले यह टेंट हाउस का व्यवसाय करते थे। लेकिन कोरोना के समय इन्हें इसमें हानि हुई जिससे अब यह बकरी पालन कर रहे हैं और आज इनका कारोबार 28 लाख रुपए का है।

आपको बता दे की डेढ़ एकड़ की जमीन में इन्होंने अपना शेड बनाया हुआ है जो की 110 बाय 24 फीट का है। इस शेड को बनाने में इन्होंने 3:30 लाख रुपए खर्च किए हैं और आज उनके फार्म में 350 बकरियां हैं। जिसमें से 65 से 70 बच्चे हैं। आपको बता दे कि यह सिरोही नस्ल की बकरी का पालन करते हैं और इन्होंने अपना जो शेड है वह 12 फीट की ऊंची ऊंचाई में बनाया हुआ है। ताकि गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में बकरियों को बचाया जा सके। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने अपनी शुरुआत कैसे की और बेहद कम खर्चे में आप कैसे बकरी पालन कर सकते हैं।

29 बकरियों से शुरू किया फार्म

आपको बता दे कि उन्होंने बकरी पालन का व्यवसाय 29 बकरियों से शुरू किया था और आज उनके पास 350 बकरियां हैं और इन बकरियों की कमाई ही 28 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि सिरोही बकरी साल में दो बार बच्चे देती है और एक बार में ही दो से तीन बच्चे दे सकती हैं। इस नस्ल की बकरी का पालन करके वह हर साल चार बच्चे प्राप्त करते हैं और बकरे को तैयार होने में 6 महीने का ही समय लगता है और एक बकरा 6 महीने में 20 से 30 किलो का हो जाता है, फिर उससे ₹400 प्रति किलो औसतन कीमत मिल जाती है।

जिससे एक बकरे अगर किलो के हिसाब से बेंचा जाए तो₹11000 की कमाई उससे हो जाती है और खर्चा बेहद कम आता है। क्योंकि एक बकरे को तैयार करने में उन्हें ज्यादा से ज्यादा ₹1500 खर्च करने पड़ते हैं और कमाई ₹11000 . चलिए अब जानते हैं कि अगर आप बकरी पालन का व्यवसाय 10 बकरियों से करना चाहते हैं तो कितना खर्चा आएगा।

यह भी पढ़े- लौकी का पौधा उखाड़ने से पहले करें ये काम, सूखता हुआ पौधा लौकी के फलों से लद जाएगा, किसी चमत्कार से कम नहीं ये उपाय

जानिये बेहद कम खर्चे में कैसे करें बकरी पालन

  • अब हम यहां पर बात करने जा रहे हैं कि अगर आप बकरी पालन करना चाहे तो 10 बकरियों से कैसे शुरू कर सकते हैं। जिसमें कम खर्च के बारे में भी जानेंगे।
  • जिसमें आपको बता दे की 10 बकरी अगर आप सिरोही नस्ल के पालते हैं तो दो से ढाई लाख रुपये खर्च करने होंगे। एक बकरी 20-25 हजार में मिलती है।
  • जिसमें आपको प्रेग्नेंट बकरियां लेनी चाहिए। जिससे ज्यादा फायदा होता है और उनके थन भी चेक कर लेना चाहिए दोनों थन अच्छे होने चाहिए।
  • इसके अलावा उनके खाने-पीने की खर्चे के बात करें तो एक बकरी या बकरा पर 150 से 170 रुपए तक करीब हर महीने खर्च आता है और 15 से 20 रुपए टीकाकरण में यानी कि खर्चा बेहद कम है। क्योकि वह अपनी बकरी बाहर चराने ले जाते है। जिससे बकरियां जल्दी बीमार नहीं होती, वजन जल्दी बढ़ता है, खर्चा कम आता है।
  • वहीं ज्यादा लेबर रखने के बजाय शुरआत में आपको खुद अधिक काम करना चाहिए, नहीं तो लेबर में ही आमदनी जाएगी।
  • फिर 6 महीने के भीतर बच्चा आसानी से तैयार हो जाता है। जिसके बाद आप उसकी बिक्री कर सकते हैं।
  • लेकिन यहां पर आपको डेढ़ साल तक संयम रखना होगा। क्योंकि बकरी पालन में डेढ़ साल तक मुनाफा नहीं होता। इसके बाद कमाई होगी। तब जिनके पास डेढ़ साल तक का समय है इंतजार करने का वही इस व्यवसाय को शुरू करें। क्योंकि इसमें कमाई होने में समय लगता है।
  • इसके बाद तो ग्राहक आपके पास खुद आकर ले जाएंगे। अगर आप चाहे तो आसपास के मंडी से भी संपर्क कर सकते हैं।
  • यहां पर हम आपको एक सलाह देना चाहेंगे कि आप उस बकरी की नस्ल का पालन करें जिसकी आपके आसपास के बाजार में डिमांड हो।

यह भी पढ़े- 2 एकड़ से शुरू की खेती, आज 50 लाख सालाना कमा रहे, इंडियन नेवी की नौकरी छोड़ खेती में किया नाम रोशन, जानें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद