बकरी पालन में लाखो रु नहीं डुबाने तो जान लें इसके नुकसान, करोड़पति बनने के बजाय हो न जाये कंगाल

बकरी पालन में लाखो रु नहीं डुबाने तो जान लें इसके नुकसान, करोड़पति बनने के बजाय हो न जाये कंगाल।

बकरी पालन में लाखो रु नहीं डुबाने ?

बकरी पालन करके कई लोग लखपति करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं। यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें बकरी पालन से करोड़पति कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी जाती है। जिससे लोग प्रोत्साहित होकर बकरी पालन शुरू कर देते हैं। लेकिन किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको उससे होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। अब अगर आप भी बकरी पालन करके कमाई करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि बकरी पालन में क्या नुकसान है, किन चीजों की सावधानियां बरतनी चाहिए। क्योंकि अगर इन चीजों को अपने ध्यान नहीं दिया तो लाखों का नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़े- गोबर से 2 एकड़ की जमीन से 25 लाख कमा रही पायल अग्रवाल, लड़की की सफलता की कहानी जान अभी शुरू करेंगे ये व्यवसाय

बकरी पालन के नुकसान

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए बकरी पालन में कौन सी सावधानी बरते, क्या नुकसान हो सकता है।

  • बकरियां परजीवी संक्रमण का शिकार बहुत जल्दी हो जाती हैं। जिससे जानमाल, आर्थिक नुकसान होता है।
  • बकरियों में बहुत जल्दी छोटी बीमारियां फैल कर बड़ी हो जाती है। जिससे दवाई का खर्चा बहुत ज्यादा आता है।
  • बीमारियों के चलते बकरियों को वजन तेजी से गिरने लगता है। जिसके लिए आपको पशु चिकित्सक से उसका इलाज तुरंत कराना पड़ता है।
  • बकरी पालन में साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। उनके खाने-पीने का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। नहीं तो उनके खुरो में गंदगी बैठ जाती है जिससे बड़ा नुकसान होता है।
  • बकरी पालन में बकरियों के लिए शेड बनाने और खाने पीने की व्यवस्था करने में बड़ा खर्च बैठता है। अगर आपके पास उनको रखने की जगह नहीं है, उनका चारा आप खेत में उगा नहीं सकते हैं तो लागत बहुत ज्यादा इसमें बैठ जाती है। जिससे कमाई ना के बराबर होती है।
  • अगर गलत ब्रीड का चयन कर लिया जैसे कि आपके यहां जिनकी डिमांड नहीं है और आपने उस ब्रीड का चयन कर लिया तो लाखों रुपए तो पानी में चले जाते हैं। क्योंकि उन बकरियों की बिक्री करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
  • बकरी पालन से करोड़पति बनने के लिए लंबा समय लगता है। जिसके लिए संयम रखना पड़ता है। जिन लोगों के पास संयम नहीं है वह लोग बकरी पालन करके पछता रहे हैं।

इस तरह बकरी पालन में कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है नहीं तो नुकसान होने में देर नहीं लगती है।

यह भी पढ़े- बीज से 4 दिन के अंदर लौकी उगाने का ये तरीका है बेस्ट और सरल भी, जाने बीज से लौकी घर पर कैसे लगाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद