बकरी और मुर्गी पालन का ऐसा सुपरहिट जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, 100 बकरे + 400 मुर्गी, सिर्फ 1 मजदूर चला रहा पूरा फार्म, जानिये कैसे

बकरी और मुर्गी पालन का ऐसा सुपरहिट जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, 100 बकरे + 400 मुर्गी, सिर्फ 1 मजदूर चला रहा पूरा फार्म, जानिये कैसे।

बकरी और मुर्गी पालन का सुपरहिट जुगाड़

बकरा और मुर्गी पालन कमाई का एक बढ़िया जरिया है। लेकिन सभी लोग सफलतापूर्वक इस व्यवसाय को नहीं चला पाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो की कमाल का जुगाड़ अपना कर ऐसे तरीके से बकरा और मुर्गी पालन कर रहे हैं कि उन्हें फायदे ही फायदे हो रहे हैं और खर्चा आ कम रहा है। इस व्यवसाय में लोगों को मजदूर की बहुत आवश्यकता होती है लेकिन आज हम आपको एक सुपरहिट जुगाड़ बताने जा रहे हैं एक ऐसा प्लान है जिससे एक महिला कमाल का बकरी और मुर्गी पालन का फॉर्म चला रही है। जिसमें उन्हें अच्छा खासा प्रॉफिट हो रहा है और खर्च की टेंशन कम हो रही है।

साथ ही साथ उन्हें मजदूरों की भी बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती तो चलिए आपको बताते हैं कैसे 100 बकरा और 400 मुर्गियों के साथ एक मजदूर पूरा फॉर्म कैसे चला रहा है।

100 बकरे + 400 मुर्गी को संभाल रहा 1 मजदूर

इस फॉर्म में 100 के करीब बकरा बकरी है और 300 से 400 मुर्गियां है। यह यह दोनों एक साथ एक जमीन पर रहते हैं लेकिन बकरियां जमीन पर रहती है और बकरा जमीन से ऊपर यानी कि एक ऐसा फार्म बनाया गया जो जमीन से बहुत ऊपर है। जिससे बकरियां में कोई बीमारी नहीं फैलती साफ सफाई करने में आसानी होती है और नीचे बकरियां रहती है। दरअसल महिला ने हाईटेक फॉर्म बनाया है। एक प्लास्टिक की छत में बकरियां रहती है। जिसमें बीच-बीच में छेंद जिससे पूरा गोबर नीचे गिरता है। जिसमें ज्यादा मजदूरों की आवश्यकता नहीं होती। एक मजदूर 100 बकरियों के इस फॉर्म और 400 मुर्गियों को संभाल रहा है।

यहां पर मुर्गियों को बहुत समय के लिए नहीं रखा जाता है अंडे की बिक्री नहीं होती है। 4 महीने में जब मुर्गियां तैयार होती है तो महिला सीधा मुर्गियों को ही बेंच देती है। नीचे लगी तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे जमीन से ऊंचाई पर एक फॉर्म बनाया गया नीचे मुर्गा रहते है ऊपर बकरा बकरियों रहते हैं। यह फॉर्म 70 फिट बाय 40 फीट के क्षेत्रफल में बना हुआ है। यहां पर इंटीग्रेटेड फार्मिंग हो रही है।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

बकरा मुर्गी एक साथ पालने के फायदे

बकरा मुर्गी एक साथ पालने में कई फायदे हैं। एक तो लागत कम आती है और दोनों से बढ़िया कमाई हो जाती है। साथ ही साथ मुनाफा यहां पर जैसा कि हमने बताया दोगुना हो रहा है और बकरा बकरियों मुर्गियों के साथ अपना चारा बांट लेते हैं। दोनों सेहतमंद रहते हैं। बकरियां में भी बीमारी नहीं फैलती और मुर्गी भी बढ़िया चारा खाती है। आपको बता दे कि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा में इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम को बहुत महत्व दिया जा रहा है और इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट की तरह चलाया जा रहा है यानी कि सरकार भी इसकी महत्व को समझ रही है।

यह भी पढ़े- 61 किलो की बकरी दूध देने में देसी गाय को देती है टक्कर, जानिये इस विदेशी बकरी का नाम और खासियत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद