61 किलो की बकरी दूध देने में देसी गाय को देती है टक्कर, जानिये इस विदेशी बकरी का नाम और खासियत

61 किलो की बकरी दूध देने में देसी गाय को देती है टक्कर, जानिये इस विदेशी बकरी का नाम और खासियत

बकरी पालन

बकरी पालन में अगर कमाई ज्यादा करना चाहते हैं और मेहनत कम तो आपको बढ़िया नस्ल की बकरियों का पालन करना चाहिए। जिसके लिए हम आपको समय-समय पर बेहतरीन नस्ल की बकरियों की जानकारी लेकर आते रहते हैं। कुछ देसी होती है तो कुछ विदेशी। आज हम आपको विदेशी नस्ल की बकरी की जानकारी देने जा रहे है। इसके पालन में खर्च तो कम आता है लेकिन कमाई ज्यादा होती है।

यह एक वजनदार बकरी है जो की बढ़िया मात्रा में दूध देती है। जैसा कि हमने बताया कि देशी गाय जितना दूध देती है। देसी गाय तीन से लेकर 5 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। इस तरह यह बकरी भी तीन से चार या 4.5 लीटर तक दूध दे सकती हैं। चलिए आपको इस बकरी का नाम और इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े-मुर्गियों के लिए चलता-फिरता घर, चारे का खर्च नहीं, मुर्गियां रहेंगी स्वस्थ और बीमारियों से दूर, जानिए पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में

अल्पाइन बकरी के बारें में जानें

दरअसल हम अल्पाइन बकरी की बात कर रहे हैं। इस नस्ल की बकरियां बहुत बेहतरीन होती है। आइये कुछ बिंदुओं के अनुसार इसके बारे में जानते हैं।

  • अल्पाइन नस्ल की बकरी मुख्यतः स्विट्जरलैंड की बकरी है। यानी कि यह एक विदेशी बकरी है।
  • यह बकरी दूध उत्पादन में नंबर एक है। आपको बता दे की तीन से चार लीटर तक दूध देने की यह क्षमता रखती है।
  • इसके वजन की बात करें तो वह भी बढ़िया होता है। जैसा कि हमने पहले भी बताया 61 किलोग्राम की एक बकरी होती है। यह औसत वजन है जो कि ज्यादा भी हो सकता है।
  • अल्पाइन बकरियों के रंग की बात करें तो काली, भूरी, सफेद रंगों में यह देखने में मिलती है। देखने में भी यह बढ़िया लगती है।

यह भी पढ़े-हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद