धान छोड़ शुरू की बैगन की खेती, किसान की किस्मत पलटी, 5 लाख रु की कमाई और पीएम योजना का मिला फायदा

धान छोड़ शुरू की बैगन की खेती, किसान की किस्मत पलटी, 5 लाख रु की कमाई और पीएम योजना का मिला फायदा। चलिए जाने किस की सफलता की कहानी।

परंपरागत खेती में नहीं मिली सफलता

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक नए किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश, ग्वालियर के किसान संजीव की, आपको बता दे कि पहले यह धान की खेती करते थे। लेकिन अब इन्होंने बैंगन की खेती करना शुरू कर दिया है। जिससे इन्हें अच्छी खासी कमाई हुई है। दरअसल इन्होंने उद्दानिकी की विभाग से संपर्क किया और उन्होंने इसकी सलाह दी। साथ ही खेती का तरीका भी बताया। इसके अलावा इन्होंने सरकारी योजना की भी मदद ली। चलिए आपको बताते हैं कैसे बैगन की खेती करते हैं और कितनी लागत में इन्हें कितनी ज्यादा कमाई हो रही है।

ऐसे करते हैं बैगन की खेती

बैगन की खेती में उन्हें ज्यादा उपज मिले, मेहनत कम आए, इसके लिए ड्रिप विथ मल्चिंग सिस्टम से खेती करते हैं। सिंचाई के लिए उन्होंने इस विधि को अपनाया है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की मदद मिली है। इस योजना के अंतर्गत उन्हें ₹70000 की सब्सिडी मिली। जिसमें 55000 उन्होंने खुद लगाया और पूरा की ड्रिप विथ मल्चिंग सिस्टम खेत में तैनात किया। जिसके बाद वह अब बैगन की खेती से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। चलिए निवेश और कमाई के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- ये देसी जुगाड़ पहले कही नहीं देखा होगा, खेत में नीलगाय, आवारा जानवर कभी नहीं आएंगे, Video में देखें सस्ता जुगाड़

बैगन की खेती में धान से ज्यादा कमाई

किसान बताते हैं कि पहले वह धान की खेती करते थे। जिसमें उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं था। लेकिन बैंगन की खेती में उन्हें बहुत ज्यादा फायदा है। जिससे वह बेहद खुश है। उन्होंने हिसाब बताया कि जब वह एक हेक्टेयर के जमीन में धान लगाते थे। उस समय एक लाख वह लगते थे उसमें, तो उससे उन्हें 1 लाख 92 हजार रु की कमाई होती थी। लेकिन जितनी वह मेहनत करते थे उसके बाद यह कमाई मायने नहीं रखती थी। जिसके बाद उन्होंने अब बैगन की खेती की जिससे ₹200000 वह खेत में लगाते हैं और 7 लाख रुपए आमदनी होती है।

यहां पर अगर ₹200000 लागत निकाल दिया जाए तो शुद्ध मुनाफा 5 लाख रुपए का हो रहा है। इस हिसाब से आप देखें तो एक हेक्टेयर की जमीन से वह ₹5 लाख कमा रहे हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर की जमीन से उन्हें 700 क्विंटल पैदावार मिलती है। लेकिन इसके लिए उन्हें उद्दानिकी विभाग का पूरा सहयोग मिला है। जिससे वह सही तरीके से खेती करते हैं। इस तरह किसान भाई अगर सही विधि से खेती करें, विशेषज्ञ से राय ले तो अधिक उत्पादन से ज्यादा कमाई हो सकती है।

यह भी पढ़े- करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद