फूल न आने, फूल झड़ने, बैगन का आकार छोटा होने की समस्या है तो 2 मुठ्ठी ये खाद डालें, 20 दिन में बैगन से भर जाएगा पौधा

बैगन के पौधे में हर समस्या को दूर करने और ज्यादा फल लेने के लिए कौन सी खाद डालनी है इसके बारे में हम जानकारी लेंगे-

बैगन के पौधे में आने वाली समस्याएं

बैगन के पौधे में कई तरह की समस्याएं आती हैं। जैसे कि फूल का झड़ जाना, फुल कम आना, फूल से फल का ना बनना या बैगन का आकार छोटा होना। इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन आज हम यहां पर आपको एक ऐसी खाद बताने जा रहे हैं। जिससे बैगन के पौधे में ज्यादा फल लिए जा सकते हैं और हर समस्या को दूर किया जा सकता है। इस खाद को डालेंगे तो रोग बीमारी और कीट का संक्रमण भी कम होगा।

यह खाद आप सिर्फ दो बार इस्तेमाल करेंगे और बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा। जिसमें पहली बार कब डालना है, दूसरी बार कब डालना है, मात्रा कितनी लेनी है, इस बारे में पूरी जानकारी आगे आपको देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े-अंडा भगाएगा नीलगाय जैसे जंगली जानवरों को, जानिए खेत की सुरक्षा के लिए अंडे का फंडा

बैगन के लिए खाद

  • बैगन के लिए हम जिस खाद की बात कर रहे हैं उसे बनाने के लिए आपको गोबर की पुरानी खाद, नीम खली और बोन मिल खाद की जरूरत होगी।
  • जिसमें मिश्रण को तैयार करने के लिए तीन मुठ्ठी गोबर की खाद, एक मुट्ठी बोन मील और करीब आधा मुट्ठी नीम की खली मिलाना है। बोन मील की जगह पर रॉक फॉस्फेट और गोबर खाद की जगह पर वर्मी कंपोस्ट खाद भी ले सकते हैं।
  • फिर इन तीनों चीजों के मिश्रण को बढ़िया से मिलाकर इस्तेमाल करना है।
  • खाद को डालने के लिए पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लेनी है और पौधे के तने से कुछ दूरी पर मिट्टी में यह खाद मिलानी है और पानी डालना है।
  • ध्यान रहे खाद को सुबह या शाम के वक्त ही देना है। दोपहर में कभी खाद या किसी प्रकार का स्प्रे नहीं किया जाता है।
  • अगर आपका पौधा 15 से 20 दिन का हो चुका है तो पहली बार इस खाद को दीजिए इसके बाद 15 से 20 दिन बाद दोबारा इस खाद को देना है।
  • एक पौधे में दो मुट्ठी खाद ही मिलाये।
  • यह एक जैविक खाद है जिससे पौधे को पूरा पोषण मिलेगा।

यह भी पढ़े-Agricultural Tips: लहसुन-प्याज का कंद बड़ा-बड़ा चाहते है तो डालें ये 4 खाद, फटाक से दिखेगा असर, जानें खाद का नाम और इस्तेमाल के लिए मात्रा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद