सूखी बंजर जमीन उगलेगी सोना, इस औषधीय पौधे की खेती से 7 से 8 लाख सालाना होगी कमाई, जानिए कैसे।
सूखी बंजर जमीन उगलेगी सोना
कई ऐसे किसान भाई है जो खेती करके अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं। उनका खेती में मन लगता है। लेकिन पानी की कमी होने के कारण या जमीन उपजाऊ ना होने के कारण उन्हें बहुत कम उपज मिलती है। जिससे बहुत नुकसान होता है, घाटा उठाना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कम समय में ज्यादा कमाई हो जाएगी और बहुत ज्यादा इसकी खेती के लिए पानी की भी आवश्यकता नहीं है। किसी भी जमीन में आप खेती कर सकते हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं रोजेल की खेती की, बता दे की रोजेल की खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि रोजेल एक औषधीय पौधा है और इसका तना, पत्ता, फूल सब कुछ बाजार में बिक जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि इसकी खेती कैसे की जाती है और इसमें कितनी कमाई होगी।
रोजेल की खेती
रोजेल की खेती किसान किसी भी मिट्टी में कर सकते हैं। लेकिन अधिक उत्पादन के लिए कई दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती। एक एकड़ में अगर किसान इसकी खेती करते हैं तो 5 किलो बीज की आवश्यकता होगी। रोजेल की बुवाई जुलाई महीने में की जाती है और नवंबर में इसे काट लिया जाता है। एक एकड़ की जमीन से 5 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है। रोजेल की खेती में बरसात में किसानों को फसलों में इल्लिया नजर आएँगी, लेकिन इससे उत्पादन में कोई असर नहीं पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं रोजेल की खेती से होने वाली कमाई के बारे में।
रोजेल की खेती में कमाई
रोजेल की खेती करके किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं, वह भी कम पानी में। आपको बता दे की एक एकड़ में किसान अगर रोजेल की खेती करते हैं तो उससे 5 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होगा। जिसमें 9 किलो गीले फूल से 1 किलो से सूखा फूल बनाया जाता है। जिसकी कीमत 280 से लेकर 380 रुपए तक होती है। आपको बता दे की रोजेल का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है। हर्बल टी, ग्रीन टी में भी इसका इस्तेमाल होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसके डिमांड रहती है।