गाय-भैंस को अजोला घास खिलाने के जबरदस्त फायदे, केवल एक हफ्ते में बढ़ेगी दूध देने की क्षमता, जाने खिलाने का सही तरीका

पशुपालक हो या किसान हो पशुपालन करता ही है। ऐसे में किसानों और पशुपालकों को इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि पशुओं को क्या खिलाना चाहिए और क्या नहीं ताकि वह स्वस्थ रहे और दूध देने की क्षमता भी बड़े साथ ही उनकी सेहत भी अच्छी रहे। ऐसे कई तरह की घास होती है जिसे खिलाने से पशुओं की सेहत अच्छी रहती है और दूध देने की क्षमता भी बढ़ती है। जी हां हम बात कर रहे हैं अजोला घास की जो पशुओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

अजोला घास पशुओं के लिए फायदेमंद

अजोला घास पशुओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। यह बड़े पशुओं से लेकर छोटे पशुओं तक सबके लिए एक गुणवत्ता से भरा हुआ चारा है। इस घास में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोटीन, एमीनो एसिड, कैल्शियम और विटामिन जैसी चीज देखने को मिलती है। इसका साइज और बनावट पशुओं के लिए बहुत ही पौष्टिक और फायदेमंद साबित होता है।

यह भी पढ़े: किसान झेल रहे महंगाई की मार, डीएपी और यूरिया की चल रही कालाबाजारी, असल दामों से कई गुना ज्यादा महंगा बिक रहा खाद

पशुओं को खिलाने का तरीका

अजोला घास को खिलाने का एक सही तरीका होता है। आपको उसी तरीके से आपको पशुओं को यह घास खिलाना चाहिए। सबसे पहले आपको अजोला घास को खिलाने से पहले उसको अच्छे से ट्रे को एक बाल्टी के ऊपर रखकर पानी से अच्छे से धो ले इसके बाद जब यह धूल जाएगी तो इससे इसकी गंध निकल जाएगी और साथ में छोटे-छोटे पौधे भी निकाल देना है। जिससे की ताजी अजोला को पशुओं को एक-एक अनुपात में पशुओं को अच्छे से मिलकर खिला सके।

अजोला के फायदे

अजोला घास एक ऐसी घास है जिसे अगर आप पशुओं को खिलाते हैं तो इसे एक ही हफ्ते में इसका असर दिखना शुरू हो जाता है और पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है। गर्मी के समय में दाने के साथ पशुओं को अजोला घास खिलानी चाहिए। साथ ही इस अजोला घास को पशुओं के साथ-साथ मुर्गियों को भी खिला सकते हैं।

यह भी पढ़े: सरकार किसानों को खेत में बोरिंग बनाने के लिए देगी पैसा, जाने कैसे उठाना है इस योजना का लाभ

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद