अजब-गजब ! ग्राफ्टिंग तरीके से एक ही पौधे से उगाए 2 तरह की सब्जियां, वीडियो देखकर आप कहेंगे वाह।
पोमैटो
इस तकनीक से पौधे की खेती से एक नहीं बल्कि दो तरह की सब्जियां पैदा होंगी। आज हम आपको एक ऐसी ग्राफ्टिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम पोमैटो है। ग्राफ्टिंग से पोमेटो के एक ही पौधे पर टमाटर और आलू एक साथ उगाए जा सकते हैं। यह इंजीनियरिंग का चमत्कार नहीं बल्कि ग्राफ्टिंग की तरह आसान और सरल तरीके से संभव है।
एक ही पौधे से उगाए आलू और टमाटर
आप तो जानते ही होंगे कि टमाटर और आलू एक ही परिवार के हैं। यह खेती हम ग्राफ्टिंग की सहायता से कर सकते हैं। सबसे पहले आलू के पौधे की जड़ ली जाएगी और दूसरा टमाटर के पौधे की बिना जड़ वाली कटिंग ली जाएगी. इसके बाद इन दोनों पौधों को एक साथ जोड़ दें, जिससे एक नया पौधा विकसित हो जाएगा। इस खेती में आलू की ऊपरी सतह काट दी जाती है, सिर्फ उसकी जड़ें ली जाती हैं और टमाटर में जड़ें काट दी जाती हैं, सिर्फ उसकी ऊपरी सतह ली जाती है। दोनों पौधों का एक जड़ वाला हिस्सा और दूसरा तने वाला हिस्सा। आलू के जड़ वाले हिस्से में इस तरह से कट लगाएं कि बीच में हल्का सा कट लगे और फिर टमाटर की डंडी डालें। टमाटर के तने वाले हिस्से को आलू की जड़ के ऊपर रस्सी की मदद से बांध दें। इस पौधे को आप घर की बालकनी, घर की छतों और बगीचों में लगाकर अपनी सब्जियों की जरूरत पूरी कर सकते हैं।
यह भी देखें- ₹10 की चीज से अपराजिता लाखों फूलों से लद जाएगा, फूलों की बौछार देख जल जाएंगे पड़ोसी
वीडियो में देखे पोमैटो की खेती करने का तरीका
ग्राफ्टिंग की सहायता से आप अपने घर के बगीचे और खेतों में सब्जियाँ उगा सकते हैं। अनोखे तरीके से खेती करके अच्छी पैदावार भी पा सकते हैं और एक ही पेड़ से कई सब्जियां उगा सकते हैं। इस ग्राफ्टिंग की मदद से आपको न सिर्फ अधिक पैदावार मिलेगी बल्कि अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। वीडियो देखे की ग्राफ्टिंग की सहायता से कैसे तैयार करे।
यह भी देखें- 12 महीने गमलें में गुलाब के फूलों की होगी बारिश, घर में रखी चीजे ऐसे डालों, पौधा खिल-खिला उठेगा