Agriculture tips: सर्दियों में गुलाब की फसल की ऐसे करें देखभाल, पौधों में नहीं पड़ेगा पाले का कोई प्रभाव बस डालें ये खाद, जाने नाम

सर्दियों में गुलाब की फसल को पाले से बचाने के लिए देखभाल की काफी जरूरत होती है इस मौसम में तापमान तेजी से गिरने लगा है जिससे गुलाब की फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

गुलाब की फसल की ऐसे करें देखभाल

सर्दियों के मौसम में पाले का प्रभाव फसलों को पढ़ सकता है पाले से सरसों, आलू, गेहूं समेत कई फसलें प्रभावित हो सकती है इसी कड़ी में फूलों के राजा यानि गुलाब की फसल भी सर्दी के मौसम में प्रभावित हो रही है ऐसे में गुलाब की फसल को देखभाल की बहुत जरूरत होती है देखभाल के साथ आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गुलाब की फसल को पाले के साथ कीट रोग से भी बचाएगी। ये चीज गुलाब की फसल के लिए बहुत लाभकारी होती है तो चलिए जानते है कोन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में गुड़हल के पौधे में डालें 1 चम्मच ये चीज, सफ़ेद कीड़ों समेत कोहरा पाले की समस्या का होगा सफाया, जाने नाम

पौधों में नहीं पड़ेगा पाले का कोई प्रभाव

सर्दियों के मौसम में गुलाब की फसल पर रोग लगने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है सर्दी के मौसम में गुलाब की खेती करने वाले किसानों को पौधों की देखभाल का खास ध्यान रखना चाहिए। इस मौसम में पौधों को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इस मौसम में पहले गुलाब की झाड़ियों की कटाई और छंटाई करनी चाहिए और सूखी और रोगग्रस्त टहनियों को हटा देना चाहिए जिससे गुलाब के पौधों की वृद्धि तेजी से हो सके। गुलाब की खेती में खाद और उर्वरक का भी खास ध्यान रखना चाहिए। ठंड के मौसम में गुलाब के पौधों को नियमित मात्रा में जैविक खाद देनी चाहिए जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या नाइट्रोजन युक्त उर्वरक देना चाहिए। जैविक खाद से पौधों में कीट रोग लगने का खतरा नहीं रहता है फूलों का उत्पादन भी बढ़ता है।

गुलाब की फसल में डालें ये खाद

सर्दियों के मौसम में गुलाब की फसल के लिए सरसों की खली की खाद बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं होती है। सरसों की खली के अलावा जैविक फंगीसाइड या नीम के तेल का उपयोग भी गुलाब के पौधों में करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधों को ठंड से बचाने के लिए सरसों की खली की खाद को पौधों में डालना चाहिए सरसों की खली से गुलाब के पौधों को गर्मी मिलती है। सरसों की खली को पानी में भिगोकर 24 घंटे के लिए रखना है और 24 घंटे बाद गुलाब के पौधों की मिट्टी में डालना है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू का पौधा गुच्छों में नींबू से झूल जाएगा, बस 10 रूपए की इस चीज का पौधे में ऐसे करें इस्तेमाल फिर देखें कमाल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद