मई महीने में इस जगह पर कृषि मेला लगने जा रहा है, किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी मिलेगी। जानिए किन-किन तारीखों को 3 दिन तक कृषि मेला लगेगा-
किसान मेला
सरकार की तरफ से आए दिन किसानों के हित में कोई ना कोई नई योजनाएं लागू की जाती है, साथ ही कई बड़े-बड़े ऐसे कदम उठाए जाते हैं। जिससे कि किसानों का हित हो और उनको कृषि के लिए सहायता मिल सके। सरकार की तरफ से किसानों को कृषि की नई-नई पद्धतियां सिखाने के लिए कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कृषि मेले के दौरान सरकार किसानों को कई प्रकार की नई तकनीकियां सिखाएगी। सरकार द्वारा इससे पहले अप्रैल महीने में इस आयोजन की शुरुआत की जा चुकी है। इसके बाद अब अगला आयोजन 26 मई को नरसिंहपुर जिले में करने का प्लान बनाया गया है।

अप्रैल में भी हुआ था आयोजन
इससे पहले सरकार की तरफ से अप्रैल माह में राज्य स्तरीय मेले का आयोजन किया गया था जो कि मंदसौर जिले में रखा गया था। वही अगला आयोजन 26 मई को है जो 26 और 27 के साथ 28 मई के दौरान जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में कृषि आधारित उद्योगों का सम्मेलन सह विशाल कृषि मेला आयोजित होगा। जिसमें किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी।
3 दिन होगा कृषि मेले का आयोजन
सरकार की तरफ से आयोजित यह मेला 3 दिन का होगा। कृषि सचिव एम. सेल्वेंद्रम का कहना है कि सरकार के आयोजित इस मेले में कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां किसानों को दी जाएगी। जिसमें कृषि से आधारित उद्योगों के बारे में जैसे की दूध उत्पादन कैसे करना है साथ ही मत्स्य उत्पादन और शाक सब्जी उत्पादन, श्री अन्न उत्पादन, उद्यानिकी, बागवानी, उन्नत किस्म के बीज, खाद और उर्वरक की जानकारी के साथ-साथ उन्नत कृषि के उपकरणों का भी यहां पर प्रदर्शन होगा। इस मेले में इन सब से जुड़ी जानकारियां किसानों को दी जाएगी।
अगला आयोजन कहां होगा
कृषि मेले में किसानों के लिए आधुनिक कृषि उपकरणों की बुकिंग भी करवाई जाएगी। इतना ही नहीं जो लोग नया स्टार्टअप करना चाहते हैं उनको भी इसके बारे में जानकारी विस्तार से दी जाएगी। कृषि सचिव का कहना है कि इस मेले के बाद में अगला मेला 8 से 10 जून 2025 तक सतना में विशाल कृषि मेले सह कृषक सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इस प्रकार अगले मेल को आयोजित किया जाएगा। जिससे और भी किसान इसमें सम्मिलित होंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद