अप्रैल के महीने में गेहूं की कटाई लगभग हो ही चुकी है ऐसे में किसान खाली खेत में पालक की इस किस्म की खेती कर सकते है और बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
खेत में छिड़क दें पालक की ये किस्म के बीज
पालक की खेती बहुत लाभकारी होती है आज हम आपको पालक की एक ऐसी किस्म की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत अधिक पैदावार देने वाली होती है इस किस्म की खासियत ये है ये कई आम पालक रोगों के प्रति प्रतिरोधी है इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है इसके पत्ते चौड़े और गहरे हरे रंग के होते है जो इसे बाजार में लोकप्रिय बनाते है इसमें विटामिन बी और सी की बहुत जबरदस्त अच्छी मात्रा होती है जो इसे और भी फायदेमंद बनाता है हम बात कर रहे है पालक की आल ग्रीन किस्म की खेती की ये पालक की एक लोकप्रिय किस्म है जो अपनी जल्दी पकने गहरे हरे रंग की पत्तियों और अधिक उपज के लिए जानी जाती है।

कैसे करें खेती
अगर आप पालक की आल ग्रीन किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पालक की आल ग्रीन किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है मिट्टी का pH 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 30 दिन में पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है और आप इसकी 6-7 बार कटाई कर सकते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप पालक की आल ग्रीन किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है। एक बीघा में पालक की आल ग्रीन किस्म की खेती करने से करीब 140 क्विंटल की पैदावार होती है कुछ मामलों में ये 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक भी पहुंच सकती है आप इसकी खेती से 1 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है।