गर्मियों में गमले में लगे पौधों में डालें यह बर्फीली खाद, पौधे हो जाएंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल

गर्मियों में गमले में लगे पौधों में डालें यह बर्फीली खाद, पौधे हो जाएंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल, फिर नहीं सूखेंगे गर्मियों में आपके पौधे।

गर्मी में पौधे जा रहे सूख ?

आजकल लोगों को गार्डनिंग का शौक बहुत ज्यादा हो गया है। लोग अपने घरों में तरह-तरह के फूल लगाते हैं। लेकिन इस भयंकर गर्मी में कई पौधे दम तोड़ देते हैं। जिससे हमें दोबारा पौधे लगाने पड़ते है। लेकिन आज हम एक ऐसी खाद के बारे में जानेंगे जो कि बिल्कुल पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती है और यह पौधों को गर्मियों में बचाएगी, उन्हें पोषण देने के साथ तपती गर्मी में उन्हें सूखने नही देगी। तो चलिए जानते हैं इस खाद के बारे में।

गर्मियों में गमले में लगे पौधों में डालें यह बर्फीली खाद, पौधे हो जाएंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल

यह भी पढ़े- जून में गमलें में ऐसे उगाएं अदरक, पत्तियां भी चाय में डाल सकेंगे, चलिये जानें गमलें अदरक लगाने का सही और आसान तरीका

समुद्री खरपतवार

गर्मियों में पौधों को देने के लिए जो बर्फीली खाद की हम बात कर रहे हैं वह सीवीड फर्टिलाइजर (Seaweed) है। जिसे समुद्री खरपतवार कहते हैं। यह पौधों को विपरीत मौसम से बचाती है। दरअसल यह एक जैविक उर्वरक है। जिससे पौधों को पोषण मिलता है। यह खाद समुद्री शैवाल की पत्तियों से बनती है। यह एक तरल उर्वरक है। इस खाद में जिंक, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और बोरान के साथ-साथ नाइट्रोजन जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल आप हर मौसम में कर सकते है। तो चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

समुद्री खरपतवार का इस्तेमाल पौधों में कैसे करें

समुद्री खरपतवार के इस्तेमाल की बात करें तो इसे एक निश्चित मात्रा में पानी में घोलकर किया जाता है। जिसमें आप अगर 1 लीटर पानी ले रहे हैं तो उसमें तीन से पांच मिलीलीटर समुद्री उर्वरक डाल दीजिए और फिर इसे पौधों की पत्तियों के साथ-साथ जड़ों में भी आपको डाल देना है। जिसके लिए आप स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करेंगे तो बेहतर होगा। यह खाद पौधों को गर्मी में पोषण देने के साथ उन्हें सूखने से बचाएगी।

यह भी पढ़े- तुलसी का पौधा होगा घनघोर घना, डाले 1 रुपए की यह चीज, जानिए तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद