गुलाब के पौधे को अप्रैल में दें यह जादुई खाद, फूलों के गुच्छों से भर जाएगा पौधा और माली भी रह जाएंगे हैरान

On: Sunday, April 6, 2025 3:00 PM
गुलाब के पौधे लिए खाद

अप्रैल में गुलाब के पौधे की सही देखभाल करेंगे तो गर्मियों में भी पौधा फूल देगा और आने वाले समय में फूलों के गुच्छो से भर जाएगा, चलिए गुलाब के लिए कुछ उपाय जानते हैं-

गुलाब लगाने का समय

अगर आप इस समय गुलाब का पौधा नया लगाना चाहते हैं तो नर्सरी से पौधे लाकर लगा सकते हैं। कटिंग के द्वारा भी पौध तैयार कर सकते हैं। लेकिन कटिंग लगा रहे हैं तो कुछ दिन के लिए छांव वाली जगह पर रखें। नर्सरी से पौधा लाकर लगा रहे हैं तो 10 इंच के एक गमले में उसे लगाएं। नर्सरी से जो पौधा लेकर आते हैं उसकी मिट्टी को पूरी तरह से हटाना नहीं है बल्कि उसको गमले में रखकर चारों तरफ से मिट्टी भर देना है। हल्का सा नीचे से आप मिट्टी को खरोंच सकते हैं। बाकी पॉलिथीन हटाकर सीधा रख देना है। जिससे पौधे को भी पता ना चले कि उसे नई जगह पर लगाया जा रहा है।

पुराने फूल पत्ते हटाए

गुलाब का पौधा अगर आपने लगाया हुआ है तो आपको बता दे कि इसके लिए आपको समय-समय पर पुराने फूल और पत्ते हटा देने हैं। क्योंकि पुराने फूल पत्ते होने से फंगस की समस्या आ सकती है इसलिए हटा देना चाहिए।

गर्मी में रखें इस बात का ध्यान

गर्मी में पौधे को तेज धूप से बचाए, छांव वाली जगह पर रखें और सुबह के समय पानी का स्प्रे करें। दिन में एक बार पानी जरूर दें।

गुलाब के पौधे लिए खाद

यह भी पढ़े-चिलचिलाती गर्मी में तुलसी रहेगी हरी-भरी, 4 चम्मच कच्चे दूध का ऐसे करें इस्तेमाल, मई-जून में भी तुलसी नहीं सूखेगी

पहले डालें यह सूखी खाद

गुलाब के पौधे लिए खाद बनाने के लिए तीन-चार चीजों की जरूरत होगी। सबसे पहले मिट्टी की खुदाई करनी है। उसके बाद सूखे खाद डालकर, लिक्विड खाद डालनी हैं। सूखी खाद की बात करें तो दो चम्मच आप केले के छिलके का पाउडर लेंगे, एक चम्मच लकड़ी की राख लेंगे और आधा चम्मच सीवीड फर्टिलाइजर लेंगे। इन सब चीजों को मिट्टी में मिलाएंगे।

इसके बाद दें लिक्विड फर्टिलाइजर

सूखे खाद का मिश्रण मिट्टी में मिलाने के बाद आपको लिक्विड खाद देनी है। जिसमें क्या करना है कि गोबर का कंडा लेना है और उसे पानी में 5-7 दिन के लिए पहले से ही भिगोकर रखना है। फिर उस पानी को छानकर आधा लीटर इस मिश्रण में आधा लीटर साफ पानी मिलाना है और फिर मिट्टी में डाल देना है।

खाद कितने समय के अंतराल में देना है

यहां पर आपको जो केले के छिलके का पाउडर लकड़ी की राख और सीवीड फर्टिलाइजर बताया गया है वह आप 10-12 दिन के अंतराल में दे सकते हैं, और जो लिक्विड फर्टिलाइजर कंडे का पानी है उसे महीने में एक बार ही देना चाहिए। यह सब खाद देने से पौधे का विकास अच्छा होगा और फूल भी अधिक आएंगे।

यह भी पढ़े- मोगरा तपती गर्मी में भी फूलों से भरा रहेगा, लहसुन का जादू देख चौंक जाएंगे आप, खुशबू से भर जाएगा पूरा मोहल्ला

Leave a Comment