छोटे से गांव के किसान ने चुकंदर की खेती से कमाया 13 लाख का मुनाफा, खास तकनीकी से करते हैं खेती

छोटे से गांव के किसान ने चुकंदर की खेती से कमाया 13 लाख का मुनाफा। आइए इस खेती के बारे में विस्तार से बताते है।

युवा किसान चंद्रकांत डफाल

आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो महाराष्ट्र के छोटे से गांव धमरी शिरूर के निवासी है। इनका नाम चंद्रकांत डफाल है। किसान पढ़े-लिखे होने के बावजूद इन्होंने नौकरी के लिए भटकने की बजाय चुकंदर समेत कई सारी फसलों की खेती करके अपनी किस्मत बदल ली है। इनका कहना है कि सभी सब्जियां अच्छा खासा फायदा दे सकती है बस आपको इसके बारे में पूरी तरह से ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। आइए इनकी सफलता के बारे में जानते हैं।

चुकंदर की खेती एक शौक

युवा किसान चंद्रकांत डफाल ने बिना नौकरी के लिए भटकने की बजाय शौक से खेती शुरू कर दी। इनका कहना है कि इन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी ना करके खेती करने का निर्णय लिया इसके बाद वह खेती करने लगे और कुछ ही समय में सफल किसान बन गए। इसके बाद इन्होंने खेती को ही अपना पेशा बना लिया। इन्होंने अलग-अलग तकनीकियों को अपना करके 6 एकड़ जमीन में चुकंदर की खेती करके 13 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़े: समयानुसार करें गेहूं की सिंचाई, एक्सपर्ट की राय सही तरह से सिंचाई करने पर बढ़ेगा गेहूं का उत्पादन

नई तकनीकी से चुकंदर की खेती

युवा किसान चंद्रकांत डफाल कई तरह की फसले उगते हैं जिसमें धनिया, मेथी, चना शामिल है। इनका कहना है कि समय के साथ मिट्टी और जल प्रदूषण की दिक्कतों को नजर में रखते हुए इन्होंने काटना पद्धति से चुकंदर की लालिमा किस्म लगाने का निर्णय लिया। इसमें इन्होंने 6 एकड़ खेत में 200 ग्राम के साथ डिब्बे लगा दिए। इसके बाद पानी जलवायु और गर्मी का अध्ययन करने के बाद में इन्होंने इन फसलों पर सही दवाइयां का छिड़काव किया और 6 एकड़ खेत में 70 टन का उत्पादन प्राप्त किया। इन चुकंदरों की पुणे जिले और अन्य राज्यों में बहुत ज्यादा डिमांड है।

चुकंदर की कीमत

किसान ने बताया कि चुकंदर की इस किस्म को सबसे ज्यादा कीमत₹40, 50 पैसे तक मिली। इतना ही नहीं इनका कहना है की फसल अच्छी क्वालिटी होने के वजह से चुकंदर की बिक्री के लिए उनको बाजार भी नहीं जाना पड़ता।

चुकंदर की खेती से कमाए 13 लाख

चुकंदर की खेती करके किसान ने एक एकड़ जमीन में लगभग 200 ग्राम के 10 डिब्बे लगाने पर 12 टन चुकंदर का उत्पादन प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने 6 एकड़ जमीन में लगभग 17 लाख रुपए की आय प्राप्त की। इसमें इन्होंने ₹400000 का खर्चा निकाल लिया जिसमें से उनको लगभग 13 लाख का सीधे-सीधे मुनाफा हुआ।

यह भी पढ़े: मर्दों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह जड़ी-बूटी, मर्दाना ताकत को बढ़ाती है चार गुना, साथ ही कमाई भी होगी डबल

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment