100रु में खरपतवार का नाश कर देगी ये मशीन, Video में देखें पूरी जानकारी, हजारों रु की होगी बचत

100रु में खरपतवार का नाश कर देगी ये मशीन, Video में देखें पूरी जानकारी, हजारों रु की होगी बचत। चलिए जानें कौन-सी मशीन है और काम कैसे करेगी।

100रु में खरपतवार का नाश

खरपतवार की समस्या हर किसान को परेशान करती है। खरपतवार जमीन की मिट्टी खराब करने के साथ-साथ उत्पादन भी कम कर देती है। जिसके लिए किसान समय पर गुड़ाई करते हैं। जिसमें किसानों को बहुत खर्चा भी बैठता है। लेकिन आज हम एक ऐसी मशीन के बारे में जानेंगे जिसका इस्तेमाल करके किसान खड़ी फसल के आसपास निराई कर लेंगे, एक दिन में ही पूरे खेत की निराई गुड़ाई हो जाएगी और एक एकड़ में ₹100 का खर्चा ही बैठेगा।

इस वीडियो में बताया जा रहा है कि जब किसान मजदूरों की मदद से खड़ी फसल के खेत में निराई गुड़ाई करवाते हैं तो ₹20000 तक का खर्चा एक एकड़ में बैठ जाता है। लेकिन यहां पर जो मशीन दिखाई गई है उसे चलाकर ₹100 में निराई कर लेंगे। तब चलिए वीडियो में देखते हैं यह कौन सी मशीन है और कहां मिलेगी।

यह भी देखें- तुलसी में डालें आधा कप घर में रखी ये सफेद चीज़ और देखें जादुई बदलाव, पौधा होगा हरा-भरा-घना, जाने कटिंग से कैसे लगाएं तुलसी

Video में देखें पूरी जानकारी

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इस मशीन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसे चलाकर भी दिखाया गया है। जैसे कि कपास की खेती हुई है और खेतों के बीच किसान इससे गुड़ाई कर रहे हैं। लेकिन इसमें उनके बारे में ऑर्डर करने के लिए दी गई जानकारी से हम सहमत नहीं करते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार इस मशीन को कहीं से भी खरीद सकते हैं।

यह भी देखें-कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़, Video में देखें फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद