100रु में खरपतवार का नाश कर देगी ये मशीन, Video में देखें पूरी जानकारी, हजारों रु की होगी बचत। चलिए जानें कौन-सी मशीन है और काम कैसे करेगी।
100रु में खरपतवार का नाश
खरपतवार की समस्या हर किसान को परेशान करती है। खरपतवार जमीन की मिट्टी खराब करने के साथ-साथ उत्पादन भी कम कर देती है। जिसके लिए किसान समय पर गुड़ाई करते हैं। जिसमें किसानों को बहुत खर्चा भी बैठता है। लेकिन आज हम एक ऐसी मशीन के बारे में जानेंगे जिसका इस्तेमाल करके किसान खड़ी फसल के आसपास निराई कर लेंगे, एक दिन में ही पूरे खेत की निराई गुड़ाई हो जाएगी और एक एकड़ में ₹100 का खर्चा ही बैठेगा।
इस वीडियो में बताया जा रहा है कि जब किसान मजदूरों की मदद से खड़ी फसल के खेत में निराई गुड़ाई करवाते हैं तो ₹20000 तक का खर्चा एक एकड़ में बैठ जाता है। लेकिन यहां पर जो मशीन दिखाई गई है उसे चलाकर ₹100 में निराई कर लेंगे। तब चलिए वीडियो में देखते हैं यह कौन सी मशीन है और कहां मिलेगी।
Video में देखें पूरी जानकारी
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इस मशीन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसे चलाकर भी दिखाया गया है। जैसे कि कपास की खेती हुई है और खेतों के बीच किसान इससे गुड़ाई कर रहे हैं। लेकिन इसमें उनके बारे में ऑर्डर करने के लिए दी गई जानकारी से हम सहमत नहीं करते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार इस मशीन को कहीं से भी खरीद सकते हैं।
यह भी देखें-कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़, Video में देखें फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज