गाजर घास से हैं परेशान तो ऐसे करें जड़ से खत्म, किसी अभिशाप से कम नहीं है ये घास, जानें क्या है इसका उपयोग। इस लेख में हम गाजर घास से छुटकारा पाने के उपाय जानेंगे।
गाजर घास के नुकसान
गाजर घास एक खरपतवार है। इससे किसानों को बड़े-बड़े नुकसान है। आपको बता दे कि यह गाजर घास 40% तक उत्पादन कम कर देती है। जिससे किसानों को बहुत घाटा हो जाता है। यह पैदावार कम करने का काम करती है। मिट्टी की पोषक तत्व को कम करती है।
यानी कि इससे मिट्टी भी खराब होती है। इससे सभी फसलों को नुकसान होता है। यह सिर्फ मिट्टी और फसल को नहीं बल्कि मनुष्य और पशुओं को भी नुकसान पहुंचाती है। मनुष्य में विभिन्न तरह के चर्म रोग, साँस संबंधी परेशानी होती है। वही पशुओं के लिए भी यह घास खतरनाक है। चलिए जानते हैं यह ज्यादातर कहां उगती है और इसे कैसे हटाए, किस चीज में इसका इस्तेमाल होता है।
गाजर कहाँ उगती है
गाजर घास बहुत तेजी से बढ़ाने वाली खरपतवार है। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है और ज्यादातर अभी गाजर घास का प्रकोप देखने को मिलता है। जिसमें बताया जाता है कि जहां पर खाली जगह रहती है, बंजर जमीन रहती है या सड़क के किनारो, नहर के किनारो के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में ज्यादा यह घास देखने को मिलती है। लेकिन खेतों के आसपास भी आप इसे देख सकते हैं। घर के आगे पीछे भी यह नजर आ जाती है।
यह भी पढ़े- छोटी-सी जमीन में लगाएं ये सब्जी, बदल जायेगी तकदीर, इस खेती से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई
गाजर घास का इस्तेमाल कहाँ करें
गाजर घास को हटाने के बारे में भी हम जानेंगे। लेकिन इससे पहले आपको बता दे कि आजकल किसान गाजर घास का इस्तेमाल भी करने लगे हैं। गाजर घास का इस्तेमाल कई प्रकार के कीटनाशक, जीवाणुनाशक और खरपतवार नाशक दवा बनाने में भी होता है। इतना ही नहीं इसकी लुग्दी से कई तरह के कागज बनायें जाते है। साथ ही साथ बायोगैस उत्पादन में भी इसको गोबर के साथ मिला देते है। किसान भी गोबर के साथ इसका इस्तेमाल करते है।
गाजर घास हटाने के उपाय
गाजर घास को खत्म करने के लिए यहां पर हम एक दवाई भी जानने वाले हैं। लेकिन इससे पहले आपको बता दे कि इस दवा का इस्तेमाल आपको वहीं पर करना है जहां पर अन्य फसल ना हो। क्योंकि इससे जैसे गाजर घास को नुकसान होगा, उसी तरह अन्य फसलों को भी नुकसान हो सकता है। इसलिए खाली पड़ी जगह नाली-नहर आदि के किनारे इस दवाई का इस्तेमाल गाजर घास पर करें।
दरअसल हम बात कर रहे हैं एट्राजिन यानी की मेट्रिब्यूजिन और गलाइफॉसेट। इससे गाजर घास खत्म होती है। लेकिन आपको अपने खड़ी फसल के आसपास इसका इस्तेमाल नहीं करना है। अगर आप इसे खत्म करना चाहते हैं तो फूल आने से पहले ही इस पौधे को उखाड़ कर फेंक दीजिए।