बार-बार होने वाली बेशर्म बिमारियों को भगा देता है ये पौधा, संजीवनी बूटी की तरह करता है इलाज, जाने नाम और काम।
संजीवनी बूटी की तरह करता है इलाज
ये पौधा सड़क के किनारे, तालाब, नदी के किनारे कही पर भी उग जाता है और लोग इसके अद्भुत गुणों से अनजान है लेकिन आज हम आपको इसके गुण और फायदे के बारे में बताएंगे। इस पौधे में कई बिमारियों को ठीक करने का उपाय मौजूद होता है। इस पौधे के फूल और पत्तियों में कई तत्वों के गुण होते है जो रोगों को जड़ से खत्म करने में बहुत लाभकारी साबित होते है। हम बात कर रहे है बेशर्म के पौधे की बेशर्म का पौधा बहुत गुणकारी पौधा होता है।
बेशर्म पौधे के फायदे
बेशर्म का पौधा बहुत ज्यादा फायदेमंद पौधा होता है बेशर्म के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो रोगों के इलाज के लिए बहुत फायदे के साबित होते है। बेशर्म का पौधा घाव को भरने में बहुत लाभकारी होता है। इसकी पत्तियां चर्म रोग को जड़ से खत्म करने के लिए संजीविनी बूटी की तरह होती है। बेशर्म के फूल बहुत सुंदर और बैगनी रंग के होते है इसके फूल भी बिमारियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते है।
कैसे उपयोग करें
बेशर्म का पौधा बहुत उपयोगी पौधा होता है इसकी पत्तियों को गरम तेल के साथ चोट या घाव पर लगाने से घाव कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है। बेशर्म की पत्तियों को सूखा कर के भी उपयोग में लिया जा सकता है। पुराने से पुराने घाव को भरने में इसकी पत्ती अचूक दवा की तरह काम करती है। लेकिन इसके या किसी भी पौधे का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी माना जाता है।