1 रु की चीज फल-सब्जी को पक्षियों से बचाएगी, Video में देखें फर्स्ट क्लास जुगाड़, चिड़िया नहीं करेगी नुकसान

1 रु की चीज फल-सब्जी को पक्षियों से बचाएगी, Video में देखें फर्स्ट क्लास जुगाड़, चिड़िया नहीं करेगी नुकसान। चलिए जानें कैसे करें चिडयां से फसल की सुरक्षा।

1 रु की चीज फल-सब्जी को पक्षियों से बचाएगी

अगर आपने फल-सब्जी आदि के पेड़ पौधे लगा रखे हैं और पक्षियों द्वारा नुकसान हो रहा है, यानी कि फल या सब्जी को पक्षी पकने पर खो जाते हैं ,नुकसान कर देते हैं, गिरा देते हैं तो इसके लिए आज हम यहां पर ₹1 की चीज का जुगाड़ लेकर आए हैं। इस ₹1 की चीज का इस्तेमाल करके आप अपने फल और सब्जी को पक्षियों से बचा सकते हैं। क्योंकि आजकल लोग घरों में महंगे-महंगे फल लगाते हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा न होने की वजह से उन्हें खाने को मिलता ही नहीं है। लेकिन क्रॉप कवर से इन्हे बचा सकते है।

चिड़िया नहीं करेगी नुकसान

इस तरह अगर आप चिड़िया के नुकसान करने से बचना चाहते हैं तो यहां पर वायरल वीडियो में एक ऑर्गेनिक उपाय बताया गया हैं। जिसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं है। ना हीं आपको ज्यादा खर्च करना है। ₹1 का उपाय आपके फल और सब्जी को बचा कर रखेगा। इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। चलिए नीचे लगे वीडियो में देखते हैं।

यह भी देखें- गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़, Video में देखें फटाफट लगा उपलों का अंबार, देखने में सुन्दर और गोल कंडे

Video में देखें फर्स्ट क्लास जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं क्रॉप कवर की मदद से फलों को पक्षियों से बचाया जा रहा है। एक का क्रॉप कवर ₹1 में मिलता है और उसे दो से तीन फल एक साथ बचाए जा सकते हैं। इस वीडियो में इसके बारें में बढ़िया जानकारी दी है।

अगर आपके साथ कुछ ऐसे लोग जुड़े हैं जो फल सब्जी आदि की खेती करते हैं और उन्हें पक्षियों से नुकसान उठाना पड़ रहा है तो उन्हें इस लेख को शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं। यह वीडियो @MBANurserywala द्वारा शेयर किया गया है।

यह भी देखें- मक्खियां भगाने का देसी जुगाड़, डब्बे में ये मिश्रण डाल कर टाँगे, महक से मक्खियां हो जाएंगी छू-मंतर, Video में देखें कैसे बनाए

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद