गमला उठाने में आई दिक्क्त तो दादी ने बना दिया चलता-फिरता गमला, Video में देखें बागवानी में एक्सपर्ट दादी का कमाल। हमेशा बताती है सही बात।
गमला उठाने में आई दिक्क्त ?
आजकल बागवानी में होम गार्डनिंग, टेरेस गार्डनिंग का शौक लोगों में बढ़ता जा रहा है। लेकिन एक समय के बाद गमला उठाने में लोगों को दिक्कत आने लगती है। क्योकि गमले भी मिट्टी, सीमेंट आदि के भारी होते हैं और उनमें मिट्टी भर जाती है फिर पौधे लग जाते हैं तो और भी भारी हो जाते हैं। जिन्हें उठाना आसान नहीं होता। लेकिन जैसे कि अभी बरसात है तो गमला इधर-उधर करना पड़ता है। गमले की मिट्टी बदलनी पड़ती है। कई तरह के काम होते हैं जिसमें गमला उठना पड़ता है तो इस समस्या का समाधान दादी ने बताया हैं।
कबाड़ से बना दिया कमाल का गमला
दरअसल महिला ने कबाड़ से कमाल कर दिया है। पुरानी चीजों से उन्होंने चलता फिरता गमला बना दिया है। जिसमें ढक्कन के पहिए लगे हुए हैं। इससे गमले को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना आसान है और इन्हें अगर पेंट कर देते हैं तो यह देखने में और ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित लगेंगे। चलिए वीडियो देखते हैं।
यह भी देखें- गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़, Video में देखें फटाफट लगा उपलों का अंबार, देखने में सुन्दर और गोल कंडे
Video में देखें बागवानी में एक्सपर्ट का कमाल
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं महिला ने कमाल का गमला बनाया है और इसे बनाने का तरीका भी बताया है। लेकिन यहां पर सावधानी बरतनी है। क्योंकि यहां पर गर्म और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।