जमीन के अंदर उगने वाली इस काली सब्जी की खेती 1 बीघा में कर भर जाएँगी सारी तिजोरिया, जानिए इस काली सब्जी का नाम और खेती की पूरी प्रक्रिया।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी काली सब्जी के बारे में जो जमीन के अंदर उगती है और इस काली सब्जी की खेती कर आपकी किस्मत चमक जाएगी। जैसा की आप सभी ने तो लहसुन की खेती तो की ही होगी, लेकिन आज हम लहसुन की खेती नहीं बल्कि काले लहसुन की खेती करने जा रहे है जी हाँ आपने सही सुना आज हम आपको काले लहसुन की खेती के बारे में बताने जा रहे है तो आइये जानते है इसके खेती के बारे में।
कैसे की जाती है काले लहसुन की खेती
दोस्तों हम आपको बता दें कि काले लहसुन की खेती आम लहसुन की तरह ही की जाती है जैसा कि आप आम लहसुन की खेती करते हैं लहसुन की खेती के बाद इनको इतना पकाया जाता है कि यह काले रंग के हो जाते हैं और इनका स्वाद मीठा हो जाता है साथ ही यह कोमल और चबाने के योग्य हो जाते हैं, दोस्तों अगर आप काले लहसुन की खेती करते हैं। तो आपका मुनाफा भारी पैमाने पर मुनाफा होने वाला है। जैसा कि हम आपको बता दें काले लहसुन की डिमांड भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जाती है जिससे कि आपको काफी मुनाफा होने वाला है।
काले लहसुन की खेती से कितना होगा मुनाफा
जैसा कि दोस्तों लहसुन की डिमांड भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी भारी पैमाने पर की जाती है तो अगर आप एक बीघा में भी लहसुन की खेती करते हैं। तो आपको 7 से 8 कुंतल लहसुन मिल सकते हैं और मंडियों में लहसुन की कीमत बढ़ती रहती है। इसकी कीमत 100 से 120 रुपए किलो होती है तो आप एक बीघा मे खेती कर काम से कम 1 से डेढ़ लाख रुपए कमा सकते हैं।