Buffalo Farming: बाल्टी भर दूध देने वाली इस भैंस के पालन से बाल्टी के साथ पैसों से भर जाएगी अलमारी, जानिए इस भैंस के बारे में।
Buffalo Farming
भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं भैंस की खास नस्ल के बारे में जो देती है बाल्टी भर दूध तो आइये जानते है पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।
दोस्तों हम बात कर रहे है मुर्रा नस्ल की भैंस के बारे में तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में पूरी जानकारी के बारे में।
कैसे करें मुर्रा भैंस का पालन
जैसा की दोस्तों हम आपको बता दे की मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करना चाहते हो तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे की भैंस को सतुंलित आहार में जौ, गेंहू, बाजरा, सरसों की खल, मूंगफली की खल, गेंहू का चोकर और चना की चूरी देना होगा। जिससे की भैंस का दूध भी बढ़ता है साथ ही भैंस के स्वास्थ्य के लिए समय पर पशुचिकित्सक को दिखाना होगा ज्यादा गर्मी होने पर भैंस को हर दो दिनों में नहलाएं और दिन में आठ घंटे देखभाल करें। ध्यान रहे की शेड में मच्छर न हो मच्छर भागने के लिए आप शेड में धुआँ करे।
हम आपको बता दे की मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन हमारे भारत देश में हजारों-करोड़ों पशुपालक भाई करते है। जिससे से की उनको काफी ज्यादा फायदा भी होता है। मुर्रा भैंस अन्य नस्लों की भैंस से ज्यादा दूध देते है इस नस्ल की की सींग छोटी और पूंछ लंबी होती है. साथ ही भैंस का सिर, पूंछ और पैर पर सुनहरे रंग के बाल होते हैं। अगर आप इस भैंस की अच्छी देखभाल करते है यह 25 से 30 लीटर दूध दे सकती है साथ ही भैंस की कीमत 60 हजार से 2 लाख तक होती है। अगर आप मुर्रा भैंस का पालन अच्छे से करते है तो आपको मुनाफा ही मुनाफा होने वाला है।
पालन कर कितना होगा मुनाफा
दोस्तों अगर आप मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करते है तो आपको काफी मुनाफा होने वाला है जैसे की पशुपालक भाइयों को इसके दूध की अच्छी-खासी कीमत मिलती है इसके 1 लीटर दूध की कीमत बाजार में 70 से 80 रूपए होती है जैसे की मुर्रा भैंस भैंस की कीमत बाजार में 60 हजार से 2 लाख रुपए होती है, लेकिन मुर्रा भैंस का पलान देश के अलग-अलग जगहों पर किया जाता है और अलग-अलग जगहों में इसकी अलग-अलग होती है।