6 फ़ीट की लौकी गमलें में झूलेगी, देखने के लिए लग जायेगी भीड़, जानें ताड़ जैसी लंबी लौकी गमले में कैसे लगाएं

6 फ़ीट की लौकी गमलें में झूलेगी, देखने के लिए लग जायेगी भीड़, जानें ताड़ जैसी लंबी लौकी गमले में कैसे लगाएं। जिसे देख कर ही मजा आ जाएँ।

6 फ़ीट की लौकी

हाल ही में 6 फीट की लौकी बहुत चर्चा में थी। इसीलिए आज हम जानेंगे कि आप अपने गमले में 6 फीट की लौकी कैसे लगा सकते हैं। अगर आपने इस 6 फीट की लौकी के बारे में नहीं सुना है तो बता दे की डॉ शिव पूजन सिंह ने इस किस्म को विकसित किया है और इस 6 फीट के लौकी की किस्म नरेंद्र शिवानी के नाम से जानी जाती है और जो सुराही के आकार के लौकी होती है उसे नरेंद्र माधुरी कहा जाता है। दरअसल नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कृषि वैज्ञानिक यह रह चुके हैं।

यह एक बेहतरीन लौकी की किस्म है। जिसे लगाकर आप चारों तरफ चर्चा का विषय बन सकते हैं। इसे देखने के लिए भी लोग आपके घर में आ सकते हैं। क्योंकि यह आकर्षित करती है। यह आम लौकियों से अलग होती है। चलिए आपको बताते हैं कि इसे गमले में उगाने का क्या तरीका है।

6 फ़ीट की लौकी गमलें में झूलेगी, देखने के लिए लग जायेगी भीड़, जानें ताड़ जैसी लंबी लौकी गमले में कैसे लगाएं

यह भी पढ़े- मुफ्त में बनायें जबरदस्त खाद, फल-फूल से लद जाएगा पौधा, घर पर फेके जानी वाली चीजे आएँगी काम

कब करें इस लौकी की बुवाई

अगर आप इस शानदार लौकी की किस्म को लगाना चाहते हैं तो आपको इसे लगाने का उचित समय पता होना चाहिए। अगर आप अभी सोच रहे हैं तो यह सही मौका है। क्योंकि अगस्त में यह लौकी लगाई जाती है। जी हां आपको बता दे की यह दोनों लौकियाँ जुलाई-अगस्त में लगाई जा सकती हैं। जबकि अन्य सामान्य जो लौकियाँ होती है उन्हें किसान जुलाई से सितंबर के बीच भी बोते हैं। लेकिन नरेंद्र शिवानी और नरेंद्र माधुरी के साथ-साथ नरेंद्र शिशिर भी इस समय किसान लगा सकते हैं।

वही जो लोग अपने घर में लगाना चाहते हैं वह भी इसे पौधा रोप सकते हैं। लेकिन यहां पर यह जानकारी मिल रही है कि किसान अप्रैल और जून के बीच भी इसकी खेती कर सकते हैं। मगर उत्तर भारत के किसान इसी समय लगा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं लौकी की यह किस्म आप गमले में कैसे लगा सकते हैं‌।

गमलें में कैसे लगाएं

आजकल लोग अपने घर के बगीचे में छत पर बालकनी में सभी जगह सब्जियां, फूल, फल आदि के पौधे गमले में, ग्रो बैग में लगा रहे हैं। तब अगर आप लोग भी ये शानदार किस्म अपने घर में उगाना चाहते हैं तो इसके लिए यह समय तो सही है। लेकिन आपको सही गमले का चुनाव भी करना होगा। उन्होंने बताया कि दो फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गमला रहे। जिसमें ज्यादा बेहतर होगा कि आप ग्रो बैग में इस लौकी को लगाएं। उसके बाद आपको मचान बनाना होगा।

आप लकड़ी बांस का टांट बना सकते हैं। ताकि इन्हें सपोर्ट मिल सके। बेल वाला पौधा है, इन्हें सपोर्ट की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। इस तरह आप इस बेहतरीन लौकी को लगा सकते हैं और ज्यादा उपज देने के लिए घर पर बनी जैविक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- मुफ्त में बनायें जबरदस्त खाद, फल-फूल से लद जाएगा पौधा, घर पर फेके जानी वाली चीजे आएँगी काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद