मुफ्त में बनायें जबरदस्त खाद, फल-फूल से लद जाएगा पौधा, घर पर फेके जानी वाली चीजे आएँगी काम

मुफ्त में बनायें जबरदस्त खाद, फल-फूल से लद जाएगा पौधा, घर पर फेके जानी वाली चीजे आएँगी काम। चलिए जाने घर में फ्री की खाद कैसे बनती है।

फल-फूल से लद जाएगा पौधा

फल, फूल और सब्जी आदि के फलों को अच्छी ग्रोथ देने के लिए खाद का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बाजार में मिलने वाली केमिकल वाली खाद में हम पैसा भी देते हैं और उससे नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसीलिए बागवानी करने वाले लोग केमिकल वाली खाद से दूरी बनाकर रखते हैं। वह उससे कतराते हैं। क्योंकि केमिकल वाली खाद से मिट्टी खराब होती है। सेहत के लिए भी फायदेमंद नहीं होती। इससे अन्य भी कई नुकसान होते हैं, तो चलिए आज हम जानते हैं कि घर में फ्री की खाद कैसे बना सकते हैं।

मुफ्त में बनायें जबरदस्त खाद, फल-फूल से लद जाएगा पौधा, घर पर फेके जानी वाली चीजे आएँगी काम

यह भी पढ़े- बाग़ में चींटी-कीड़े और चूहे-गिलहरी नहीं नजर आएंगे, ये 3 उपाय करें, बिना खर्चे के पौधों से कीटों का काम तमाम

मुफ्त में बनायें जबरदस्त खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर खाद बनाने का तरीका जानिये।

  • आपके घर में कई ऐसी चीज निकलती है जो कि काम की होती है। लेकिन हम उन्हें फेंक देते हैं। जैसे की सब्जी से निकलने वाला छिलका, जिसे फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दे कि यह छिलका तरीके से आपके काम में आ सकता है। जैसे कि आप इससे खाद बना सकते हैं।
  • अगर आपके घर में सब्जी और फल के छिलके निकल रहे हैं तो उन्हें पहले एक जगह रख दीजिए।
  • उसके बाद उसमें गोबर और गाय का मूत्र डाल दीजिए।
  • यहां पर आपको सभी चीजों को मिक्स कर देना है और जितनी मात्रा में यह मिश्रण है उतना ही हमको इसमें पानी डाल देना है।
  • इसके बाद 10 दिन के लिए आपको इसे रखना है। लेकिन रोजाना आपको डंडे की मदद से इसे चलाते रहना है। ताकि यह अच्छे से मिक्स होते रहे। फिर आप इसका इस्तेमाल अपने सभी पौधों में कर सकते हैं। जिन्हें पोषण की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े- 5 रु की चीज से नींबू का पौधा 1000 फल से झूल जाएगा, नींबू का फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद