गमले में ऐसे लगाए खीरा का पौधा, घर पर मिलेगा ताजा रसदार खीरा, स्वाद में होगा जबरदस्त

गमले में ऐसे लगाए खीरा का पौधा, घर पर मिलेगा ताजा रसदार खीरा, स्वाद में होगा जबरदस्त। चलिए जाने गमले में खीरा उगाने का सही तरीका।

खीरा सेहत के लिए फायदेमंद

खीरा बहुत सारे लोगों को पसंद होता है। यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। मेटाबॉलिज्म मजबूत करता है। वजन कम करने में मदद करता है। इसमें 95% तक पानी होता है। जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। खीरा में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसलिए इम्यूनिटी मजबूत होती है तो चलिए जानते हैं आप अपने घर में खीरा का पौधा कैसे उगाए, किन बातों का ध्यान रखें।

गमले में ऐसे लगाए खीरा का पौधा, घर पर मिलेगा ताजा रसदार खीरा, स्वाद में होगा जबरदस्त

यह भी पढ़े- करी पत्ता का पौधा होगा जंगल जैसा घना, 3 मुठ्ठी डाले ये खाद, सेहत के लिए वरदान है पौधा, जानें इसकी देखभाल कैसे करें

गमले में ऐसे लगाएं खीरा का पौधा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने खीरा का पौधा लगाने के लिए अहम जानकारी।

  • खीरा का पौधा लगाने के लिए आप खीरा का बीज या फिर बाजार से पौधा ला सकते हैं। बाजार से पौधा लाकर लगाना आसान होगा।
  • खीरा का पौधा लगाने के लिए आपको मिट्टी तैयार करनी होगी। जिसमें बाग की मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट और दो मुट्ठी बोनमिल लेना है। कोकोपीट की जगह पर आप सूखी पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • खीरा लगाने के लिए आप 12 इंच के करीब गहरा गमला या फिर ग्रो बाग ले सकते हैं। पुराना कोई प्लास्टिक का कंटेनर या बोरी में भी उगा सकते हैं।
  • खीरा का पौधा लगा रहे हैं तो यह बेल वाला पौधा है इसे आपको सपोर्ट देना पड़ेगा। सपोर्ट के लिए आप रस्सी, लकड़ी, क्रीपर नेट या वायर फ्रेम भी लगा सकते हैं।
  • अधिक मात्रा में आपको खीरा खाने को मिले इसके लिए ध्यान रखें कि पॉलिनेशन होना चाहिए। पॉलिनेशन मधुमक्खी जैसे पॉलिनेटर करते हैं। लेकिन अगर आपके बगीचे में पॉलिनेटर मधुमक्खी जैसे कीड़े नहीं आ रहे हैं तो आप हैंड पॉलिनेशन कर सकते हैं। जिसके लिए मेल फूल से फीमेल फुल को टच करना होता है। अगर बढ़िया से पॉलिनेशन हो जाता है तो 8-9 दिन बाद आपको बढ़िया ताजा खीरा खाने को मिलेगा।

यह भी पढ़े- फ्री में घर में बनाए सुंदर डिजाइनर गमले, Video में देखें प्लास्टिक की बोतल से गमला बनाने का शानदार तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद