लौकी की बेल में डालें ₹10 की चीज, 200 लौकी से लद जाएगी बेल, लौकी के किसानों का टॉप सीक्रेट यहां जाने

लौकी की बेल में डालें ₹10 की चीज, 200 लौकी से लद जाएगी बेल, लौकी के किसानों का टॉप सीक्रेट यहां जाने। जिससे एक बेल में आएगी ढेर सारी लौकी।

लौकी की सब्जी

लौकी की सब्जी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसीलिए ज्यादातर लोग इसे अपने घरों में लगाते हैं। इसे लगाना भी बेहद आसान है। आप बीज या फिर पौध लाकर भी इसे लगा सकते हैं। आप इसे अपने बगीचे में या फिर छत पर प्लास्टिक की बाल्टी, बोरी, कंटेनर आदी में भी लगा सकते हैं। तब चलिए जानते हैं लौकी के का पौधा किस मिट्टी में लगाना चाहिए। ज्यादा लौकियाँ लेने के लिए हमें कौनसी खाद डालनी चाहिए और लौकी के पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए।

लौकी का पौधा लगाने के लिए मिट्टी

लौकी का पौधा लगाने के लिए मिट्टी की बात कर तो अगर बेहतरीन मिट्टी तैयार करना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने गार्डन की मिट्टी में 30% वर्मी कंपोस्ट और 30% नदी की रेत के साथ थोड़ी सी नीम खली मिला लेंगे कोकोपीट है तो आप वह भी मिला सकते हैं। कोकोपीट के स्थान पर धान की भूसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते है 5 रूपए वाली खाद के बारें में।

लौकी की बेल में डालें ₹10 की चीज, 200 लौकी से लद जाएगी बेल, लौकी के किसानों का टॉप सीक्रेट यहां जाने

यह भी पढ़े- गेंदे के फूल में 10 दाना यह खाद डालें, फूल देखकर फटी रह जाएंगी आँखे

लौकी के पौधे की देखभाल

लौकी का पौधा अगर आपने लगाया है तो कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा तो नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए।

  • लौकी का पौधा आपको धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए। जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो।
  • लौकी के पौधे में फूल आने लगे तो उस समय पानी थोड़ा कम देना चाहिए। ताकि फूल न झड़े। लेकिन मिट्टी में नमी बनाए रखना है।
  • पौधे में गुड़ाई करते समय आपको ध्यान रखना है की जड़ों को किसी तरह का नुकसान ना हो। क्योंकि खाना की तलाश में ऊपर आ जाती है।
  • पौधे लगाने के 20 दिन बाद जब 5-7 पत्ती आ जाते हैं तो आप टॉप के एरिया से पिंच कर सकते हैं। इससे क्या होगा की पौधा घना होगा और फल ज्यादा आएंगे।
  • अगर आपके बगीचे में पॉलिनेटर्स यानी कि मधुमक्खी आदि नहीं आ रहे हैं तो आप हाथ से पॉलिनेशन भी कर सकते हैं।

लौकी के पौधे के लिए खाद

लौकी के पौधे से ढेर सारी लौकियाँ लेने के लिए, उसकी अच्छी ग्रोथ के लिए आप जैविक खाद डाल सकते हैं। जिसके लिए आपको 5 से ₹10 की सरसों की खली लेनी है और एक रात या फिर दो से तीन दिन के लिए उसे पानी में भिगोकर रखना है और फिर पानी सहित पौधों की जड़ों में डाल देना है। यह आप 15-20 में इस्तेमाल कर सकते है। इससे कई सारे पोषक तत्व होते है। जिससे फूल झड़ने की समस्या भी खत्म होती है और फल भी ढेर सारे आते हैं। लेकिन आपको पॉलिनेशन का ध्यान रखना है उसके लिए गार्डन में फूल जरुर लगाएं।

यह भी पढ़े- महीने में एक मुट्ठी डाले यह खाद, घर में लग जाएगा टमाटर का अंबार, जानिए टमाटर के पौधे के लिए Best खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद