गेंदे के फूल में 10 दाना यह खाद डालें, फूल देखकर फटी रह जाएंगी आँखे

गेंदे के फूल में 10 दाना यह खाद डालें, फूल देखकर फटी रह जाएंगी आँखे। चलिए जानते हैं गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल कैसे लाएं।

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। इन्हें लगाना बहुत आसान है। बरसात शुरू होते ही सभी अपने घरों में गेंदे के फूल लगाने की सोचने लगते हैं। गेंदे के फूल अगर आपने भी अपने घर में लगा रखा हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन खाद बताने जा रहे हैं। जो की एक किसान के घर में आराम से मिल जाती है। आप सिर्फ 8 से 10 दाना इसे अपने पौधे में डालेंगे तो पौधे में एक चमत्कार हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए हमें क्या करना है।

गेंदे के फूल में 10 दाना यह खाद डालें, फूल देखकर फटी रह जाएंगी आँखे

यह भी पढ़े- महीने में एक मुट्ठी डाले यह खाद, घर में लग जाएगा टमाटर का अंबार, जानिए टमाटर के पौधे के लिए Best खाद

गेंदे का पौधा फूलों से भरने के लिए करें यह काम

नीचे लिखा दो बिंदुओं के आधार पर जाने गेंदे के फूल से ज्यादा फूल लेने के लिए हमें क्या करना है।

  • अगर आपने गेंदा का पौधा लगाया है और उसमें 8 से 10 पत्ते आ चुके हैं तो सबसे पहले आपको पिचिंग का काम करना है। जिसके लिए आपको क्या करना है कि जहां से पत्ते निकल रहे हैं वहां से आपको कट कर देना है। यानी की पिंच कर देना है।
  • उसके बाद आपको मिट्टी में पौधे से थोड़ी दूर में एक छोटा सा गड्ढा करना है और उसमें डीएपी खाद के दाने डालने हैं। अगर आपका पौधा 6 से 8 इंच के गमले में लगा है तो 7 से 10 दाना डालिए। अगर 10 से 12 इंच के गमले में लगा है तो 15-20 दाना डाल सकते हैं। उसके बाद मिट्टी मिलाकर आप पानी डाल दीजिए। आपको बता दे की डीएपी के फूल के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। लेकिन सही मात्रा में डालना है। अधिक नहीं डालना पौधे को नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़े- मधुमालती सैकड़ो फूलों से लद जाएगी, जड़ों में डाल दे ये शक्तिशाली खाद, फूलों के आगे नहीं नजर आएगा पौधा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद