Gardening Tips: घर में इधर-उधर पड़ी पुरानी बोरी में करें टमाटर की खेती, टमाटर आएंगे इतने की पड़ जायेंगे बेचने, आइये जानते है घर में उगाने की प्रोसेस

Gardening Tips: घर में इधर-उधर पड़ी पुरानी बोरी में करें टमाटर की खेती, टमाटर आएंगे इतने की पड़ जायेंगे बेचने, आइये जानते है घर में उगाने की प्रोसेस

Gardening Tips

जैसा की कई लोग घर पर ही तरह-तरह के पौधों को लगाने का शौक रखते हैं और उन्हें गार्डनिंग करना काफी ज्यादा पसंद होता है। पौधों की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। जैसे की देश में भरी बारिश के चलते सारी हरी सब्जियां महंगी हो गई है। इसी महंगाई के चलते आज हम आपको बताने जा रहे है आप अपने ही की घर में पड़ी इधर-उधर बोरी में कैसे करें टमाटर की खेती तो आइये आज हम इस आर्टिकल में जानते है की घर में कैसे कर सकते है शिमला मिर्च को बागवानी।

Gardening Tips

यह भी पढ़े Cow farming: गाय की इस नस्ल का पालन कर होगी बंपर कमाई की भर जायेगा आपका Bank अकाउंट, आइये जानते है इस नस्ल के बारे में

बोरी में करें टमाटर की खेती

जैसा कि हम सबके घरों में टमाटर की रिक्वायरमेंट तो बेहद ही रहती है और इसे लोग खाना भी बेहद पसंद करते हैं साथ ही टमाटर में कई सारे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जैसे की- पोटैशियम, विटामिन C, कॉम्प्लेक्स बी के विटामिन और कोलीन टमाटर के सेवन से कई सारी बीमारियां भी दूर होती है. जैसे की कोलेस्ट्रॉल कम करता है, ब्लड प्रेशर कम करें, ब्लड शुगर कम भी करने में मदद करता है।

अगर आप अपने घर में पड़ीपुरानी बोरियां में टमाटर की खेती करते है तो आप सबसे पहले 4 से 5 कागज वाले कप ले लें. साथ में कोकोपिट और गोबर की खाद मिक्स कर ले बिना मिट्टी के. बाद में आप कागज के कप में नीचे चाकू से छेंद कर दे। उसके बाद कोकोपिट और गोबर वाली खाद कप में दाल दे। एक कप में आप एक ही बीज डालें और उसे डालकर हल्के हाथ से दबा दे। फिर एक चम्मच पानी डालकर किसी चीज से 5 से 10 दिनों के लिए दबाकर रख दे। जब बीज बहार आने लगे तो तो उस चीज को हटा दे। बाद में आप कपको अलग कर जिसे बोरी में टमाटर लगाना चाहते है उस बोरी में डाल कर दबा दे। साथ ही आप एक बोरी में 2 पौधे लगा सकते है। बाद में आप उसमे पानी डाल दे। आप कुछ ही दोनों में देखेंगे की आपके टमाटर तैयार हो गए है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: घर की छत में आज से शुरू करें शिमला मिर्च की बागवानी, बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म, जानिए ये शानदर तरीका