खेतों में ड्रोन उड़ते देख लिया, अब नाव तैरते भी देख लो, Video में बिना इंसान के ऑटोमैटिक चलने वाली खरपतवार नाशक नाव

खेतों में ड्रोन उड़ते देख लिया, अब नाव तैरते भी देख लो, Video में बिना इंसान के ऑटोमैटिक चलने वाली खरपतवार नाशक नाव कर रही कमाल। मजदूरों की कर देगी छुट्टी।

खेतों में ड्रोन उड़ते देख लिया, अब नाव तैरते भी देख लो

खेती किसानी में आपने ड्रोन का इस्तेमाल देखा होगा। आजकल कई ऐसे किसान है जो ड्रोन का इस्तेमाल करके खेतों में खाद, कीटनाशक आदि छिड़क रहे हैं। साथ-साथ खेतों की निगरानी भी कर रहे हैं। खेतों में ड्रोन का इस्तेमाल करने से किसानों को फायदा है। जिसके वजह से सरकार भी इस पर सब्सिडी और ट्रेनिंग भी दे रही है। लेकिन अब हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें खेत में नाव का इस्तेमाल किया गया है और वह बिना किसी इंसान के ऑटोमेटिक चलेगी जैसे कि आपने आसमान में ड्रोन उड़ते देखा होगा उसी तरह जमीन पर अब खेतों में नाव तैरती देखेंगे।

मजदूरों की जरूरत हो रही खत्म

खेती किसानी के काम को आसान करने के लिए तरह-तरह के कृषि यंत्र आ रहे हैं। जिसमें से अब एक बिना इंसान के ऑटोमेटिक चलने वाली नाव भी आ गई है। यह खेतों में फर्राटे से दौड़ेगी और की खरपतवार नाशक छिड़क देगी। जिससे अब खरपतवार नाशक डालने के लिए किसानों को मजदूर की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आजकल मजदूरों की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसके वजह से कभी-कभी खेती में देरी भी हो जाती है। जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है। चलिए अब वीडियो देखते हैं।

यह भी देखें- फ्री का जुगाड़, किसानों ने गजब दौड़ाया दिमाग, खेतों से चिड़िया और जंगली जानवरों को भगाने के लिए बना दिया बाजा, Video में देखें

Video में देखें ऑटोमैटिक चलने वाली नाव

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरीके से यह नाव खेत में भाग रही है। जिसे देखकर ही किसानों का मन मोहित हो जाता है। इस वीडियो में धान के खेत दिखाए गए हैं। जिसमें धान की बुवाई की भी एक मशीन दिखाई गई है। दरअसल यह वीडियो जापान का है।

यह भी देखें- देसी किसान का विदेशी औजार दिलाएगा खरपतवार से छुटकारा, Video में देखें कैसे बिना मेहनत के हो रही निराई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद