सब्जी-फूल के पौधों में लग रहे कीट ? तो ये जैविक तरीका अपनाएं और इनसे छुटकारा पाएं, बिना किसी केमिकल के । चलिए यह कौन-सा उपाय।
सब्जी-फूल के पौधों में लग रहे कीट ?
बाजार की केमिकल वाली सब्जी खाकर अब लोग परेशान हो चुके हैं और अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए वह घर में सब्जी लगा रहे हैं साथ ही साथ गार्डन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फूलों के पौधे भी लगा रहे हैं। लेकिन अगर आपके बगीचे में कीटों की समस्या आ रही है, किसी तरह के कीट-फतंग, कीड़े-मकोड़े आदि लग रहे हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए आप सोचते होंगे कि हमें केमिकल वाली दवाइयां का इस्तेमाल करना पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं है कई तरह की ऐसी जैविक चीजें भी है जिनका इस्तेमाल करके आप इन कीट-फतंग से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए आज हम एक उपाय जानेंगे।
कीट भगाने का ये जैविक तरीका
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कीट भगाने का एक जैविक तरीका।
- अगर आपके पौधों में कीटों की समस्या आ रही है तो उनसे छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले पानी से पौधे को साफ करना है। जो कीट है उन्हें निकालना है।
- उसके बाद आप नीम तेल का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें 1 लीटर पानी में 5 एमएल नीम ऑयल डालेंगे।
- फिर इसे पौधे में छिड़क दें। आपको पत्तियों के नीचे देखना चाहिए वहां ज्यादा कीट छुपते है।
- यह प्रक्रिया आप तब तक दोहरा सकते हैं जब तक आपको इस समस्या से छुटकारा ना मिल जाए। नीम तेल से पौधों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन जब आपको कीटों से छुटकारा मिल जाए तो आप इसे छिड़कना बंद कर सकते हैं।
- इसके आलावा जिन पत्तियों को कीटों ने बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा दिया है उन्हें पेड़ो से अलग कर दीजिये।