फ्री का जुगाड़, किसानों ने गजब दौड़ाया दिमाग, खेतों से चिड़िया और जंगली जानवरों को भगाने के लिए बना दिया बाजा, Video में देखें

On: Sunday, July 28, 2024 5:52 PM
फ्री का जुगाड़, किसानों ने गजब दौड़ाया दिमाग, खेतों से चिड़िया और जंगली जानवरों को भगाने के लिए बना दिया बाजा, Video में देखें

फ्री का जुगाड़, किसानों ने गजब दौड़ाया दिमाग, खेतों से चिड़िया और जंगली जानवरों को भगाने के लिए बना दिया बाजा, Video में देखें किसान का देसी जुगाड़।

फ्री का जुगाड़

किसान भाइयों के लिए आज हम एक फ्री का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसका इस्तेमाल करके किसान अपनी फसलों को जंगली जानवर और चिड़िया से बचा सकते हैं। जैसा कि आपको पता है जंगली जानवर और चिड़िया के प्रकोप से किसानों की उपज कम हो जाती है। खेती किसानी वह बड़े मेहनत से करते हैं। लेकिन अगर जंगली जानवर और चिड़िया एक दिन भी खेतों में आ जाते हैं तो बड़ा नुकसान कर देते हैं। जिसके लिए किसानों को दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है, और फसलों की तकवारी करनी पड़ती है।

खेतों से चिड़िया और जंगली जानवर भगाने का उपाय

लेकिन इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके किसान खेतों से चिड़िया और जंगली जानवर भगा सकते हैं और इसे बनाना भी बेहद आसान है। आपको बता दे कि इस जुगाड़ को हजारों लोगों ने पसंद किया है, और यह बिल्कुल मुफ्त का है। जिससे किसानों की बड़ी मदद हो जाएगी और लाखों की संख्या में किसान इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इससे किसानों को थोड़ी राहत मिल जाती है। वह खेतो में नहीं रहते हैं तो भी जंगली जानवर और चिड़िया खेत में नहीं जाते है।

यह भी देखें- देसी किसान का विदेशी औजार दिलाएगा खरपतवार से छुटकारा, Video में देखें कैसे बिना मेहनत के हो रही निराई

Video में देखें किसान का देसी जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं खेतों से जंगली जानवर और चिड़िया भगाने के लिए दो जुगाड़ बताए गए हैं। जिसे बनाने के लिए आपको लकड़ी, रस्सी, प्लास्टिक के डिब्बे और बर्तन की आवश्यकता होती है, और यह चीज किसानों के घर में आसानी से मिल जाती है।

अगर आपको यह देसी जुगाड़ पसंद आया हो तो इस लेख को अन्य किसानों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिन्हें अपने फसलों को जानवरों से बचाने में दिक्कत होती है।

यह भी देखें- किसान का बेटा एक कदम आगे, दिमाग लगाकर बना दी घास हटाने का अद्भुत यंत्र, Video में देखिए कैसे

Leave a Comment