बकरी देगी बाल्टी भरकर दूध, होगी तंदुरुस्त, चारा के साथ दे यह आहार, दूध की मात्रा बढ़ेगी, सेहत में भी होगा सुधार

On: Monday, October 13, 2025 6:00 AM
बकरियों को यह चीजें खिलाकर बढ़ा सकते हैं दूध की मात्रा

अगर एक बकरी पालक हैं, तो आइए बताते हैं कि बकरी की डाइट में क्या-क्या शामिल करें, जिससे वह अधिक दूध दे और उसकी सेहत भी अच्छी बनी रहे।

बकरी देंगी ज़्यादा दूध रहेगी तंदुरुस्त

बकरी पालन कम खर्चे में अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय है। अगर कोई छोटा जानवर पालना चाहते हैं, जिससे अच्छी-खासी कमाई हो, तो बकरी पालन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, इसमें थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ती है ताकि बकरी स्वस्थ रहे और अधिक दूध दे सके।

बकरियों को सिर्फ चराने ले जाना काफी नहीं होता। हरे चारे के अलावा भी कुछ चीज़ें उनके आहार में शामिल करनी चाहिए, जिससे उनका वजन संतुलित रहे, वे जल्दी बीमार न पड़ें और अच्छी मात्रा में दूध दें।

बकरियों को यह चीजें खिलाकर बढ़ा सकते हैं दूध की मात्रा

नीचे दिए गए बिंदुओं के अनुसार जानिए कि बकरियों को कौन-कौन सी चीजें खिलाकर उन्हें संतुलित आहार दिया जा सकता है और दूध की मात्रा बढ़ाई जा सकती है।

साफ-सफाई का रखें ध्यान– अगर बकरी पाल रहे हैं, तो जहां उन्हें रखा गया है, वहां साफ-सफाई अवश्य करें। स्वच्छ वातावरण में बकरी स्वस्थ रहती है।

ताज़ा और साफ पानी दें– बकरियों को साफ और ताज़ा पानी देना चाहिए। इससे उनकी सेहत बेहतर रहती है और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है।

हरी पत्तेदार चीजों के साथ दें पोषक आहार- हरे चारे के अलावा बकरियों को मक्का, दानेदार अनाज, चोकर आदि भी देना चाहिए। यह उनके लिए ऊर्जा का अच्छा स्रोत होता है।

कैल्शियम और फास्फोरस युक्त आहार दें- बकरियों को ऐसे खाद्य पदार्थ दें, जिनमें कैल्शियम और फास्फोरस भरपूर मात्रा में हो। इससे उनका वजन संतुलित रहेगा और दूध उत्पादन भी अच्छा होगा।

ऊर्जा से भरपूर आहार शामिल करें- यदि बकरियों को मिनरल्स मिक्स और ऊर्जा से भरपूर आहार दिया जाए, तो पशुपालक को लाभ होगा। बाजरा, ज्वार, मक्का और सूखा चारा देना चाहिए। अनाज के रूप में सोयाबीन भी अच्छा विकल्प है।

हर्बल सप्लीमेंट्स का करें उपयोग- पशु विशेषज्ञों का कहना है कि अजोला, शतावरी जैसे हर्बल सप्लीमेंट्स बकरियों के दूध को बढ़ाने में सहायक होते हैं और दूध की गुणवत्ता भी बेहतर होती है।

सर्दी में दें विशेष मिश्रण– गेहूं के आटे, सरसों का तेल या अन्य दानों का मिश्रण मिलाकर बकरियों को देने से उन्हें पूरा पोषण मिलता है। सर्दी के मौसम में यह मिश्रण बकरी को गर्म रखता है और बीमारियों से बचाता है।

लेकिन ध्यान रखे कोई भी चीज सही मात्रा में दें। अधिक देने से उन्हें नुकसान हो सकता है। विशेषज्ञ से सलाह लें।

यह भी पढ़े- ऊपर मुर्गी नीचे मछली पालन, यह जुगाड़ कमाई 2 लाख रु तक बढ़ा देगा, खर्चा घटा देगा, आइये बताएं कैसे