बैंगन से लद जाएगा पौधा, 12 महीने आएंगे बैंगन डालें ये जादुई खाद, जानिये फूल से नहीं बन रहे फल तो क्या करें। जिससे ढ़ेर सारे बैंगन खाने को मिले, तो चलिए पूरा लेख पढ़कर पूरी जानकारी लीजिये।
बैंगन से लद जाएगा पौधा
बैंगन का पौधा अगर घर में लगाकर ताजा बैंगन की सब्जी खाना चाहते हैं तो बता दे कि यह बेहद आसान है। आप बड़े आसानी से अपने घर में जमीन पर या फिर गमले में बैंगन का पौधा लगा सकते हैं और ढेर सारे बैंगन भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आज हम जानेंगे कि बैंगन के पौधे से ज्यादा बैंगन लेने के लिए हमें उसमें कौन-सी खाद डालनी चाहिए।
अगर पौधे में फूल लग रहे हैं लेकिन किसी कारण से झड़ जा रहे हैं तो वह कारण भी जानेंगे। साथ ही साथ उपाय भी जानेंगे तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि बैगन के पौधे से फूल या फिर फल क्यों झड़ जा रहे हैं। अगर फूल आ रहे हैं तो वह फल में कन्वर्ट क्यों नहीं हो रहे हैं।
बैंगन के फूल-फल झड़ने के कारण
बैंगन के पौधे से फूल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। तो अगर आपके बैंगन में इस तरह की कोई समस्या आ रही है तो पहले समझिए कि आखिर वजह क्या है तो एक वजह तो यह भी है कि पानी कम देने से भी फूल झड़ जाते हैं। तो बैगन के पौधे में आपको इतना पानी एक बार में देना चाहिए कि गमले की मिट्टी ऊपर से नीचे तक भीग जाए। लेकिन पानी की निकासी का ध्यान रखना है। गमले में लगे पौधे में पानी रुकना नहीं चाहिए। अगर पानी पौधे के पास पानी रुक रहा है तो यह भी एक समस्या है।
इसके अलावा मौसम पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योकि बैगन के पौधे के लिए 15 डिग्री सेल्सियस से कम और 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान अच्छा नहीं होता है ऐसे मौसम में भी फूल झड़ने की संभावना रहती है।
वही अगर पौधों को बढ़िया पोषण नहीं मिल रहा है तो इससे भी बैगन के पौधे में कई समस्याएं आती है। तो चलिए जानते हैं बैगन के पौधे में कौन-से पोषक तत्वों की जरूरत होती है और इसके लिए आपको क्या करना चाहिए।
ज्यादा बैंगन लेने के लिए ये खाद डालें
बैंगन के फूल ना झड़े और ज्यादा बैंगन प्राप्त हो इसके लिए हम आपको एक खाद बताने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले आपको एक साधारण से टिप देना चाहते हैं। जिसमें आपको बता दे कि जब आपके बैंगन में फूल नजर आते हैं तो फूल के पीछे की तरफ आपको हिलाना होता है। जिसके लिए आप उंगली से उसे टैप कर दें। जिससे पोलिनेशन हो जाएगा।
इसके बाद अब खाद की बात करें तो बैंगन का पौधा अगर बढ़ नहीं रहा है तो उसमें नाइट्रोजन की कमी हो सकती है। जिसके लिए आपको नाइट्रोजन वाली खाद डालना चाहिए। लेकिन अगर उसमें फूल झड़ रहे हैं फल कम आ रहे हैं तो फास्फोरस वाली खाद डालनी चाहिए।
फास्फोरस युक्त खाद में आप राख, गाय का गोबर, बोन मील, किचन वेस्ट आदि इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आपको शक्तिशाली खाद बनानी है तो यहां पर गोबर की सड़ी पुरानी खाद लीजिए। उसमें एक मुट्ठी रॉक फॉस्फेट और एक मुट्ठी राख डालिए और इन तीनों चीजों को मिलाकर पौधे में डालिए। खाद डालने के लिए आपको क्या करना है कि पौधे की ऊपरी मिट्टी को निकाल कर उसमें खाद डालकर मिट्टी मिलाकर पानी डाल देना है।
यह भी पढ़े-मनी प्लांट बढ़ेगा सुपर स्पीड के साथ, एक चम्मच डालें ये जादुई चीज, पत्ते होंगे बड़े और हरे-भरे