ये फसल बहुत पौष्टिक, कम लागत वाली और पर्यावरण-अनुकूल फसल है। जो बहुत अच्छा मुनाफा कराने वाली होती है इसकी मांग दिन प्रति दिन बाजारों में बढ़ती जा रही है जिस कारण इसकी खेती से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। तो चलिए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से समझते है।
पैसे छापने की मशीन है ये फसल की खेती
मडुआ की खेती बहुत अच्छी मानी जाती है मडुआ को कुछ लोग रागी के नाम से जानते है। मडुआ एक ऐसी फसल जो उच्च गुणवत्ता वाली मार्केट में बहुत अधिक मात्रा में डिमांडिंग होती है ये एक बहुत पौष्टिक मोटा अनाज है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है मडुआ की खेती के लिए आज हम आपको एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है। जो बहुत ज्यादा अच्छी पैदावार देने वाली होती है ये किस्म झुलसा रोग प्रतिरोधी होती है और इसमें कैल्शियम का जबरदस्त स्रोत होता है। मडुआ की इस किस्म का नाम VL 402 है ये एक उन्नत और रोग प्रतिरोधक वैरायटी है।

मडुआ की VL 402 किस्म
मडुआ की VL 402 किस्म की खेती के लिए पानी निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। अच्छी उपज के लिए मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए और उसमें पर्याप्त जैविक पदार्थ भी होने चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत को जोतकर तैयार करना चाहिए और खेत की मिट्टी में कम्पोस्ट जैविक खाद डालना चाहिए। ऐसा करने से मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ जाते है। इसके पौधों को नर्सरी में बीज से पहले तैयार किया जाता है फिर 25-30 दिन के पौध को कतार से कतार 22.5 सेमी और पौधे से पौधे 10 सेमी की दूरी पर रोपाई करना चाहिए। इसकी खेती में खरपतवार नियंत्रण के उपाय करते रहना चाहिए। बुआई के बाद मडुआ की VL 402 किस्म की फसल लगभग 3 से 3.5 महीने में तैयार हो जाती है।
मडुआ की VL 402 किस्म की उपज
मडुआ की VL 402 किस्म की उपज क्षमता दूसरी किस्मों के मुकाबले बहुत जबरदस्त होती है। ये मार्केट में बहुत बिकता है इसका उपयोग रोटी, पूड़ी, डोसा, लड्डू और दलिया जैसे व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है एक हेक्टेयर में मडुआ की VL 402 किस्म की खेती करने से लगभग 2200 किलो से अधिक उपज मिलती है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है ये मार्केट में करीब 3,470 से 4,000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक सकता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद