Jugaad Video: किसान भाई ने जुगाड़ू दिमाग से बना डाली साइकिल वाली नाव, वीडियो देख लोग बोले Titanic Ship हुई फेल
Jugaad Video
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी यकीन नही कर पाएंगे किसान भाई ने साइकिल वाली नाव का अविष्कार किया है ये नाव पानी में भोट ही अच्छा बैलेंस बनाकर चल पा रही है इस जुगाड़ को देखने के बाद सभी किसान भाई काफी ज्यादा हैरान रह गए है और शख्स के तारीफो के पूल बांध रहे है आइए देखते है शख्स का पूरा जुगाड़ वीडियो ।
कमाल के जुगाड़ से बनाई साइकिल वाली नाव
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स ने इस साइकिल वाली नाव को बनने की प्रक्रिया बताई है शख्स ने बताया है की उसने 4 इंच का पीवीसी पाइप लिया है और उसे जोड़कर उसके ऊपर साइकिल लगाई है साइकिल के पीछे वाले रिंग को भी जोड़ा गया है फिर शख्स आगे वीडियो में इस साइकिल को चलाता हुआ नजर आता है और वह बड़े की आसानी से बैलेंस करते हुए इस नव को पानी में चला रहा है और उसे काफी ज्यादा आनंद आता है जिससे इस जुगाड़ को देखने के बाद सभी काफी ज्यादा खुश हुए है।
जुगाड़ देख लोगों ने करि खूब तारीफे
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद कई लोग इस जुगाड़ को अपना रहे है और इस जुगाड़ से काफी ज्यादा इंप्रेस हुएभाई शख्स का ये जुगाड़ अब पूरी दुनिया में मसूर होते चले जा रहा है लोग इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो को शेयर कर रहे है और इस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रहे है.