मक्के के किसानों के लिए 1 नंबर का जुगाड़, Video में देखें खाद डालने का धांसू उपाय, बन जाएंगे स्मार्ट किसान

मक्के के किसानों के लिए 1 नंबर का जुगाड़, Video में देखें खाद डालने का धांसू उपाय, बन जाएंगे स्मार्ट किसान। खाद डालना हो जाएगा आसान मिलेगी बंपर पैदावार।

मक्के के किसानों के लिए 1 नंबर का जुगाड़

मक्के की खेती का सीजन चल रहा है। कई किसान मक्के की खेती में जुटे हैं तो अगर आप भी मक्के की खेती कर रहे हैं या करने वाले हैं तो आपके लिए हम आज एक कमाल का एक नंबर का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिससे मक्के की खेती में खाद डालने में आसानी हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं यह कौन-सा जुगाड़ है और नीचे लगा वीडियो भी देखेंगे।

खाद डालने का धांसू उपाय

मक्के की खेती में किसान अधिक पैदावार के लिए खाद डालते हैं। लेकिन इसमें मेहनत लगती है और खर्चा भी ज्यादा आता है। मगर आज का यह जुगाड़ देखने के बाद आप कम खाद में अधिक उपज ले पाएंगे। खाद का एक दाना भी बर्बाद नहीं होगा। सारा पोषण पौधों को मिलेगा तो चलिए जानते हैं यह कौन-सा खाद डालने का उपाय है।

यह भी देखें- दुनिया का सबसे छोटा रोटावेटर, Video में देखें कैसे करेगा फटाफट गुड़ाई, ये है खरपतवार हटाने का छोटू जुगाड़

Video में देखें

नीचे लगे वीडियो में आप खाद डालने का तगड़ा जुगाड़ देख पाएंगे। जिसमें मक्के की बड़े पैमाने पर खेती देखी जा रही होगी। सभी पौधे एक कतार में लगे हुए हैं और किसान के हाथों में एक जुगाड़ है। जिसे लोहे की पाइप और टायर की मदद से बनाया गया है। इससे टायर के अंदर खाद भरी गई है और पाइप की मदद से मिट्टी के अंदर जा रही है।

वह किसान जिन्होंने एक लाइन से मक्के की खेती की होगी उनके लिए यह जुगाड़ बड़े काम का है। जिसे पुराने टायर से बनाया गया है तो अगर आपको यह जो जुगाड़ पसंद आया हो तो अन्य किसानों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं।

यह भी देखें- भौकाल है भाई देसी गर्ल का! हाथ ने नहीं मशीन से उपला बना रही, Video देख उड़ जाएंगे तोते, हाथ से गोबर के कंडे बनाने की झंझट खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद