घर छोड़के जहां मन हो जाओ, पौधे पानी बिना नहीं सूखेंगे, Video में देखें भूचाल मचाने वाला उपाय

घर छोड़के जहां मन हो जाओ, पौधे पानी बिना नहीं सूखेंगे, Video में देखें भूचाल मचाने वाला उपाय। फिर तुरंत करने लगेंगे आर्डर। कहेंगे पहले पता होता तो क्या बात थी।

घर छोड़के जहां मन हो जाओ

घर में जब फूल पौधे लगा लेते हैं तो फिर घर छोड़कर जाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि लोग पसंदीदा महंगे-महंगे घर में पौधे लगाते हैं। जिसमें उन्हें समय पर पानी, महंगी खाद, गमले आदि में खर्च करना पड़ता है। मगर वह एक सप्ताह के लिए भी घर से दूर होते हैं तो सारे पौधे सूख जाते हैं। तो यहां पर एक कमाल का जुगाड़ मिला है। जिसमें एक वीडियो में दिखाया गया है कि आप घर से कुछ दिनों के लिए अगर कहीं बाहर जाते हैं तो पौधे सूखेंगे नहीं उसमें पानी खुद-ब-खुद जाता रहेगा। चलिए जानते हैं आखिर यह कैसे होगा और वीडियो भी देखेंगे।

पौधों पानी बिना नहीं सूखेंगे

अगर पौधों में पानी न पड़े तो वह सूख जाते हैं। खासकर गमले में लगे पौधे बिना पानी के कुछ ही दिनों में सूखने लगते हैं तो अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक हम कमाल का टूल लेकर आए हैं। जिसे आप घर बैठे अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स साइट से ऑर्डर भी कर सकते हैं। यह टूल गमले में या फिर जमीन में लगे पौधे में भी समय से पानी डालता रहेगा।

इस टूल में आपको यह भी सुविधा मिलेगी कि आप अपनी मर्जी के अनुसार पानी का फ्लो धीरे और तेज भी कर सकते हैं। आप जितना चाहेंगे पौधे के अनुसार उसमें से पानी निकलेगा। दरअसल हम ऑटोमेटिक वायरिंग टूल की बात कर रहे हैं। इससे बूंद-बूंद में पानी गिरता है। इसमें आपको एक प्लास्टिक बोतल के साथ एक टूल की जरूरत होगी। प्लास्टिक बोतल में आप पानी भर कर रख देंगे तो बूंद-बूंद कर पानी गिरेगा चलिए देखते हैं वीडियो में।

यह भी देखें- लकड़ी ने किया कमाल! मक्के की निराई के लिए धांसू मशीन, Video देख फटी रह जाएंगी आँखे, देखिये आप भी गजब का नजारा

Video में देखें ऑटोमैटिक वाटरिंग टूल

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं ऑटोमेटिक वायरिंग टूल को इस्तेमाल करके दिखाया गया है। इसमें इस्तेमाल करके दिखाया गया है कि पौधे में कैसे बूंद-बूंद कर पानी गिर रहा है। इसे आप तेज और धीमा भी कर सकते हैं। इसमें एक साथ आपको कई सारे टूल मिल रहे हैं। जिससे सारे गमले में लगा सकते हैं और बोतल में पानी भर के लगा सकते हैं।

जिन लोगों ने अपने घर के गमले में पौधे लगा रखे हैं। उनके लिए यह कमाल का टूल है। अगर वह पानी डालना भूल भी जाते हैं तो यह उनके काम आएगा। तो अगर आपके पहचान में कोई ऐसे हैं जिन्होंने घर में गमले पौधे लगा रखे हैं तो आप उनको यह वीडियो शेयर कर सकते हैं।

यह भी देखें- लो भाई, गोबर का उपला बनाने की मशीन, बिना हाथ लगाएं गोबर से बनेंगे कंडे, देखिये Video में उपला बनाने का सही जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद