लड़की ने किया कमाल! मक्के की निराई के लिए धांसू मशीन, Video देख फटी रह जाएंगी आँखे, देखिये आप भी गजब का नजारा

लड़की ने किया कमाल! मक्के की निराई के लिए धांसू मशीन, Video देख फटी रह जाएंगी आँखे, देखिये आप भी गजब का नजारा। जिससे खेती का काम होगा आसान।

निराई के लिए धांसू मशीन

खेती के काम को कम समय में बिना मेहनत के पूरा करने के लिए वैज्ञानिकों ने तरह-तरह के कृषि यंत्र बनाए गए हैं। जिसमें खेती के अलग-अलग कामो के लिए एक कृषि यंत्र है। फिर चाहे वो छोटा काम हो या बड़ा। जिसमें आज हम एक नए कृषि यंत्र के बारे में जानेंगे। जिससे निराई-गुड़ाई का काम लिया जाता है। यह एक धांसू मशीन है। जिसे देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा। तो चलिए आज का यह वीडियो देखते हैं जिसे देखकर कई लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

मक्के की उपज बढ़ा देगी

अगर आप इस छोटी निराई मशीन का इस्तेमाल करके मक्के की निराई-गुड़ाई करते हैं तो इससे मक्का के उपज बढ़ जाएगी। क्योंकि खरपतवार के कारण मक्के की फसल से अधिक उपज नहीं मिलता है। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो मिट्टी की बढ़िया से निराई-गुड़ाई होगी और पौधे को पोषण मिलेगा। खरपतवार की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जायेगी।

यह भी देखें- इस जुगाड़ ने मचा दिया हड़कंप, बचा दिया खाद का पैसा, Video देख ही सुकून ले रहे किसान, कमाल का है जुगाड़

Video देख फटी रह जाएंगी आँखे

नीचे लगे वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक लड़की है जो की निराई-गुड़ाई का काम कर रही है। इसमें वह मशीन का इस्तेमाल कर रही है और फटाफट खेत की मिट्टी पलट दे रही है। जिससे बड़े से बड़े खेत में एक व्यक्ति मिट्टी गोड़ने का काम कर सकता है। चलिए वीडियो में देखते है कैसे।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने किसान साथियों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं। क्योंकि मक्के की खेती का सीजन चल रहा है। इस मशीन की कई किसानों को आवश्यकता होगी। इससे वह कम समय में गुड़ाई कर लेंगे और उपज भी बढ़ा लेंगे।

यह भी देखें- लो भाई, गोबर का उपला बनाने की मशीन, बिना हाथ लगाएं गोबर से बनेंगे कंडे, देखिये Video में उपला बनाने का सही जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद