पानी की समस्या होने पर धान की जगह दूसरी तिलहनी फसल लगा सकते हैं, तो आइए बताते हैं खास फसल के बारे में, जिनमें से किसान को कृषि विभाग से मिले मुफ्त बीज-
धान की खेती में नहीं हुआ मुनाफा
देश में कई किसान धान की खेती करते हैं, लेकिन धान ऐसी फसल है जिसमें पानी की ज्यादा जरूरत होती है, जिसमें छत्तीसगढ़ के दुर्गा पारा गांव के किसान गुरु नारायण बताते हैं कि धान की खेती में उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा था, पानी की समस्या थी, लागत भी ज्यादा थी जबकि आमदनी सीमित थी, इसलिए उन्होंने दूसरी फसल लगाने का फैसला किया और कृषि विभाग से उन्हें मदद भी मिली, तो आइए आपको बताते हैं कि उन्हें कौन सी फसल लगाने की सलाह दी गई।

इस तिलहनी फसल से किसानों को मिल रहा मुनाफा
धान के अलावा किसान गर्मी में तिलहनी फसलों की भी खेती कर सकते हैं, जिसमें किसान ने बताया कि उनके पास 3.303 हेक्टेयर जमीन है, लेकिन विस्तार अधिकारी की सलाह पर उन्होंने मूंगफली की खेती शुरू की 0.200 हेक्टेयर जमीन, जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ। इस खेती में खर्च कम और आमदनी ज्यादा हुई. गर्मी के मौसम में कम पानी में मूंगफली की खेती करना अच्छा विकल्प है. इसका एक फायदा यह भी है कि इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. मूंगफली सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इसकी खेती कर किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं.
बीज मुफ्त में दिए गए
मूंगफली एक महत्वपूर्ण तिलहनी फसल मानी जाती है. इसका इस्तेमाल तेल निकालने, खाद्य पदार्थों के साथ-साथ पशु आहार में भी किया जाता है. इसीलिए कृषि विभाग ने किसानों को इसकी खेती करने की सलाह दी थी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहनी योजना के तहत कृषि विभाग के जरिए किसानों को 20 किलो मूंगफली के बीज मुफ्त में दिए गए. इतना ही नहीं किसानों को खेती करने की विधि भी बताई गई. बकायदा पोषक तत्व, खाद, दवाइयां और तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया गया, जिससे किसानों की फसल अच्छी हुई।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद