मूंग के किसानों को मिला धोखा, शराब-गुटखा नहीं बैन कर रही सरकार, मूंग को जहरीली बता कर खरीदने से किया इनकार, जानें सोशल मीडिया में रील्स पर हंगामा कैसे हुआ

On: Wednesday, June 11, 2025 3:00 PM
मूंग की खरीदी MSP पर

सोशल मीडिया पर भी मूंग किसान वीडियो और ड्रामा बनाकर सरकार से मूंग खरीदने की मांग कर रहे हैं, आइए आपको बताते हैं कि किसानों के साथ कैसे हुआ धोखा और शराब-गुटखा वाली बात कहां से आई

सरकार ने मूंग खरीदने से किया इनकार

जैसा कि आप जानते हैं कि इस समय मध्य प्रदेश में मूंग किसान, मूंग की बिक्री को लेकर काफी परेशान हैं। क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने मूंग खरीदने से इनकार कर दिया है, सरकार का कहना है कि मूंग खाना नुकसानदायक हो सकता है, मूंग को जहरीला बताया गया, इसके बाद किसानों ने विरोध किया, सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है जिसमें ड्रामा करके बताया जा रहा है कि सरकार मूंग नहीं खरीद रही है और सरकार को अपनी बात मनवाने की कोशिश की जा रही है।

किसानों के साथ हुआ धोखा

मध्य प्रदेश में मूंग के दाम काफी गिर गए हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है, वो लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं आपको बता दें कि जबलपुर कृषि उपज मंडी में किसानों को मूंग की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को मूंग का भाव 4200 से 6500 प्रति क्विंटल हो गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने 2024-25 में मूंग का समर्थन मूल्य 8682 रुपए देने का फैसला किया था, जिसके बाद किसानों को सरकार से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब सरकार ने एक तरह से किसानों को ठगा है।

किसानों ने मुख्यमंत्री के सामने नारेबाजी की

एमएसपी पर मूंग की खरीद नहीं हो रही है, वहीं जिन किसानों को पैसों की जरूरत है, वे कम दामों पर भी मूंग बेच रहे हैं,जिसमें किसान नेता का कहना है कि बाद में ये दुकानदार अच्छे दामों पर बेंच लेंगे और नुकसान किसान को उठाना पड़ेगा, इन सबके चलते मंगलवार को जबलपुर की पाटन मंडी में किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर के साथ आंदोलन किया, जहां सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर मौजूद थे और उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर सरकार से मूंग खरीदने की मांग की जा रही थी।

साथ ही आपको बता दें कि किसानों ने मुख्यमंत्री के सामने नारेबाजी भी की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को नरसिंहपुर के गाडरवारा में एक सभा को संबोधित करने आए थे, जहां मौका देखकर किसानों ने मूंग खरीदी ना करने का विरोध शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी कि मूंग की खरीदी MSP पर होनी चाहिए।

यह भी पढ़े- धान किसानों में खुशी की लहर, बीज पर 30 से 50% सब्सिडी तुरंत मिलेगी, नहीं करना पड़ेगा इंतजार, जानें कहां करें संपर्क

भारतीय किसान संघ पाटन के नेता मुकेश चौधरी का कहना है कि सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद रही है। लेकिन जल्द से जल्द करे, नहीं तो देरी के कारण किसानों को ज्यादा नुकसान होगा।

शराब-गुटखा नहीं हो रहा बैन

सोशल मीडिया पर मूंग की खरीद को लेकर बवाल चल रहा है, जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं, ये सभी लोग मूंग की खरीदी MSP पर हो, ये मांग लेकर वीडियो बना रहे हैं, ड्रामा कर रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि गुटखा दारू भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, ये जहर से कम नहीं है, लेकिन सरकार इस पर कोई कदम उठाती नहीं दिख रही है, और मूंग को जहरीला बताकर खरीदने से मना कर रही है।

यह भी पढ़े- खेती और मछली पालन के लिए पानी की कमी नहीं होगी, तालाब बनाने के लिए सरकार ₹4 लाख रु से अधिक सब्सिडी दे रही है, जाने योजना का नाम

Leave a Comment