Desi Jugaad: शख्स ने दिखाया First Class बल्ला जुगाड़ 😎, बस 3 सेकंड में मकई से फटाफट अलग हो गए सारे बीज…

On: Sunday, July 14, 2024 11:52 AM
Desi Jugaad

Desi Jugaad: शख्स ने दिखाया First Class बल्ला जुगाड़ 😎, बस 3 सेकंड में मकई से फटाफट अलग हो गए सारे बीज…

Desi Jugaad

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शख्स ने किसान भाइयों का काम आसान करने के लिए एक ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर सारी दुनिया हैरान रह गई है। शख्स ने सिर्फ 3 सेकंड में बल्ले से मकई के बीजों को अलग करने का ऐसा धांसू जुगाड़ लगाया, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी नजरों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे। आईये देखते हैं पूरा वीडियो और देखते हैं, शख्स ने कैसे लगाया यह जुगाड़।

बल्ले से शख्स ने लगया कमाल का जुगाड़

दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में आपको एक बल्ला नजर आ रहा होगा। इस बल्ले पर ढेर सारी किलों को ठोका गया है। फिर आप देखेंगे कैसे इन किलों को बल्ले पर ठोककर शख्स ने मकई को घिसकर और उसके बीज को अलग कर कर दिखाया है।

शख्स ने यह एक उदाहरण के तौर पर बताया है कि आप आसानी से कैसे ढेर सारी मकई के बीज अलग कर सकते हैं और वह भी बिना किसी खर्चे के सिर्फ एक बल्ले की मदद से शख्स का ऐसा कमाल का जुगाड़ किसान भाइयों के इतने काम आया है कि किसान भाई भी इस जुगाड़ को अपने घर पर अपना रहे हैं और आसानी से मकई से बीज अलग कर पा रहे हैं।

जुगाड़ देख लोगों ने करि वाह-वाही

सोशल मीडिया की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद कई किसान भाई इस जुगाड़ से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हुए हैं। लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर कर रहे हैं, जिसे यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगता है। तेजी से वायरल हुए जा रहा है और इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है और लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं भी दी है।

देखें Video

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: ऊँचे से ऊँचे पेड़ से भी ढेर सारे आमों को चुटकियों में तोड़ने का शख्स ने लगाया 1 no. जुगाड़…

1 thought on “Desi Jugaad: शख्स ने दिखाया First Class बल्ला जुगाड़ 😎, बस 3 सेकंड में मकई से फटाफट अलग हो गए सारे बीज…”

  1. अरे भाई बल्ले की ऐसी तैसी करवा दिया
    ये जुगाड साधरण लकड़ी के फट्टे पर भी हो जाता , तेरे जैसे मूर्खो के सर पर सिंग होने चाहिए थे,

    Reply

Leave a Comment