पशुपालकों को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत, सरकार दे रही है मशीन खरीदने के लिए 60% तक सब्सिडी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

इस लेख में पशुपालकों को चारा काटने वाली मशीन पर कितनी सब्सिडी मिल रही है और लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई है-

पशुपालन में चारा काटने के लिए मेहनत करनी पड़ती है

पशुपालन में कमाई तो है लेकिन मेहनत भी करनी पड़ती है, पशुओं के चारे की व्यवस्था सफाई आदि का काम रहता है, मेहनत का काम है, जिसमें चारा काटने में काफी मेहनत लगती है, साथ ही चारे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उन्हें देना। लेकिन अगर पशुपालक चारा काटने वाली मशीन का इस्तेमाल करें तो चारा काटने का काम जल्दी हो जाता है। एक घंटे का काम एक मिनटो में हो जाता है। इसी लिए किसान पशुपालको राज्य सरकार की तरफ से अनुदान दिया जा रहा है, ताकि कीमत आधी से भी कम हो जाएँ। तो चलिए जानते है चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी के बारे में।

चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी

आज हम राजस्थान राज्य सरकार की उस योजना के बारे में बात करेंगे जिसमें चारा काटने वाली मशीन पर 40 से 60% सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें पुरुष लघु और सीमांत किसानों को 50% मिल रहा है, अन्य किसानों को 40% मिल रहा है जबकि महिला किसानों को 60% तक सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। यानी कि यहां महिला पशुपालकों को सबसे ज्यादा सब्सिडी मिल रही है।

यह भी पढ़े- यह मशीन 3 घंटे में उबड़-खाबड़ जमीन को समतल कर देगी, इसे खरीदने के लिए सरकार 2 लाख रु सब्सिडी दे रही है, जानें मशीन की कीमत और खूबियां

आवश्यक दस्तावेज और आवेदन

अब बात करते हैं आवेदन की, इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं, जिसके लिए वे राज्य किसान पोर्टल पर जा सकते हैं या अपने नजदीकी किसी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कहां जाएं आधार कार्ड, लघु एवं सीमांत किसान प्रमाण पत्र या कोटेशन के साथ आपको अपने नाम से कृषि भूमि की जमाबंदी और बैंक खाते का विवरण जमा करना होगा। अगर किसान सही तरीके से दस्तावेज जमा करते हैं तो उन्हें जल्दी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े- किसानों पर मेहरबान सरकार, 4 हजार रु प्रति एकड़ सब्सिडी देने का किया ऐलान, जानिए कृषि मंत्री ने क्या कहा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment