किसानों और लाड़ली बहनों की हुई मौज, 1630 रु करोड़ रु बंटा, जानिये किस-किस योजना का आया कितना पैसा। जिससे जनता हुई खुश।
पूरी जनता हुई खुश
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे हर उम्र के लोगों को लाभ हो रहा है। कई ऐसी योजनाएं हैं जो किसानों के लिए और महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं। लेकिन इनका लाभ समय पर मिल जाए यह बड़ी बात होती है, तो अगर आप भी किसी सरकारी योजना से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
आपको बता दे की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाओं का पैसा एक साथ दिया गया है। जिसमें बीते दिन 5 जुलाई को यह राशि उनके खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है, तो चलिए जानते हैं किसानों और लाडली बहनों के साथ अन्य किस योजना का पैसा मिला है।

यह भी पढ़े- प्याज के बीज फ्री में मिल रहे हैं, खूब कमाई करें, किसान भाई हैं भाग्यशाली, जानें क्या है योजना
इन योजनाओं का एक साथ मिला पैसा
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। बता दे कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त आ गई। इसके आलावा लाडली बहना योजना का भी पैसा मिल गया है। इतना ही नहीं प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के गैस रीफिल अनुदान के साथ पेंशन के हितग्राहियों को जून महीने की किस्त दी गई है।
जिसमें आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बीते दिन टीकमगढ़ जिले के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए और एक सिंगल क्लिक में प्रदेश के करीब 81 लाख किसानों को सीएम किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त की करीब 1630 करोड़ रु तक वितरित किये है।
इसके आलावा सीएम लाड़ली बहना योजना का भी लाभ प्रदेश की करीब 1.29 करोड़ लाभार्थियों को 1574 करोड़ रु से ज्यादा की राशि मिली है। वहीँ पीएम उज्वला योजना में गैस 450 रुपए में मिलती है उसके रीफिल के लिए भी 24 लाख से ज्यादा महिलाओं को करीब 41 करोड़ रु ज्यादा की राशि बाट दी गई है।
इन सभी हितग्राहियों के आलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भी करीब 55 लाख लाभार्थियों को लगभग 330 करोड़ रु ज्यादा की राशि दी गई है। इसके आलावा बता दे कि छिंदवाड़ा जिले सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में आने वाले 12 प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1,39,814 लाभार्थियों को करीब 2558.11 लाख रु मिले है। इस तरह इन सभी लोगो को राहत की सांस मिली।
Village bharana bulandshahr teshil sikandrabad pin code no 203205