मोगरे के पौधे में फूलों और कलियों की संख्या बढ़ाने के लिए ये खाद पौधे को देना बहुत जरुरी होता है जिससे पौधे में पोषक तत्व की कमी तेजी से पूरी होती है और फूल अनगिनत आते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
मोगरे की हर डाल पर आएंगी चार-चार कलियां
अक्सर मोगरे के पौधे में पोषक तत्व की कमी से कलियाँ बनना बंद हो जाती है और पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती है ऐसे में पौधे को पौष्टिक खाद देने के अलावा छटाई करना भी बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको पौधे के लिए कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि इन खाद में बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर नुट्रिशन देते है। गर्मियों के मौसम में पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए।

मोगरे के पौधे में डालें ये खाद
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको बोन मील, नीम खली, DAP, और वर्मी कम्पोस्ट खाद के बारे में बता रहे है। बोन मील पौधे के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी खाद है मोगरे के पौधे में बोन मील डालने से पौधे को कैल्शियम, जिंक और फास्फोरस मिलता है जो तने को मजबूत बनाता है और फूलों की उपज को बढ़ाते है। नीम खली पौधे के लिए जैविक कीटनाशक का काम करती है नीम खली को पौधे में डालने से पौधे में कीट रोग नहीं लगते है पौधा एकदम स्वस्थ रहता है। DAP (डाई अमोनियम फास्फेट) एक उर्वरक है जो पौधे को फास्फोरस प्रदान करता है जो जड़ों के विकास और फूलने के लिए आवश्यक होता है। इससे मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। वर्मी कम्पोस्ट मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में बोन मील, नीम खली, DAP, और वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 2 चम्मच बोन मील, एक चम्मच नीम खली, 5 दाने DAP, एक मुट्ठी वर्मी कम्पोस्ट को अच्छे से मिक्स करके मोगरे के पौधे में गुड़ाई करके डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल अधिक मात्रा में आएंगे और पौधा एकदम स्वस्थ रहेगा।