सांप हो या बिच्छू नहीं करेगा कोई भी घर में घुसने की हिम्मत, बस एक बार घर में लगा ले ये पौधें, कभी नहीं होगा जान का खतरा… सांप और बिच्छू एक ऐसे जानवर है जिनमें से सभी को काफी ज्यादा डर लगता है। इससे आपकी जान को भी बहुत ही ज्यादा खतरा होता है।
यदि यह आपको काट ले तो आपके पूरे शरीर में जहर फैल जाता है और आपकी मौत भी हो सकती है। साथ यह एक बहुत ही ज्यादा अनोखा और बहुत ही डरावना जानवर होता है। जिससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं, लेकिन सांपों का कहर हर ही घर, गली-मोहल्ले में फैला हुआ है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आपको सांपों को दूर भगाने के लिए एक ऐसा रामबाण उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप भी कभी भी सांप का सामना नहीं करेंगे और आपके घर में सांप की घुसने की हिम्मत भी नहीं होगी। आईये जानते हैं कौन से है ये रामबाण पौधें।
कैक्टस का पौधा
दोस्तों कई लोगों के घर में कैक्टस का पौधा बालकनी या बगीचे में लगा होगा, कैक्टस के पौधे को देखकर सांप घर में नहीं प्रवेश करते हैं कैक्टस के पौधे के कांटे देख कर सांप और बिच्छुओं को काफी ज्यादा, खतरे का आभास होता है इसलिए वह कैक्टस के पौधे को देख कर आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करते हैं।
नागदोना का पौधा
दोस्तों हम दूसरे बात कर रहे है उसका नाम नागदोना है, इस पौधे का नाम सुनकर आपको ऐसा लग रहा होगा कि यदि आप इस पौधे को लगाएंगे तो सांप इससे घर में आ जाएंगे। लेकिन इस पौधे को लगाने से आपके घर में सांप भटकेंगे भी नहीं इस पौधे का विशेष कार्य आपके घर से सांपों को दूर भगाने का ही है इसलिए इस पौधे का नाम नागदोना भी रखा गया है यदि आप इस पौधे को अपने घर या बालकनी में लगाते हैं तो इससे आपके घर में एक भी सांप नहीं घुसेगा।
लेमन ग्रास का पौधा
दोस्तों सांप को घर से भगाने के लिए आप अपने घर की बालकनी या घर के अंदर लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं जिससे आपको काफी ज्यादा फायदा भी होगा और साथ ही लेमन ग्रास की सुगंध सांपों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है जिससे वह आपके घर में कभी भी नहीं आते हैं। साथ ही इससे मच्छर, मक्खी भी आस-पास घर के नहीं भटकेंगे साथ ही लेमन ग्रास का पौधा घर पर लगाने से पॉजिटिविटी भी आती है जिससे नकारात्मक उर्जा भी आपके घर से दूर हो जाती है।