मई में इस सब्जी की खेती से सिर्फ 70 दिनों में किसानों के खाते में आएंगे लाखों, मार्केट में है खूब डिमांड, जाने बुवाई का तरीका

On: Sunday, May 11, 2025 4:56 PM
मई में इस सब्जी की खेती से सिर्फ 70 दिनों में किसानों के खाते में आएंगे लाखों, मार्केट में है खूब डिमांड, जाने बुवाई का तरीका

इस सब्जी की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है क्योकि इसकी खेती डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

मई में करें इस सब्जी खेती

कुंदरू की खेती बहुत लाभकारी और मुनाफे वाली होती है आज हम आपको कुंदरू की एक उन्नत किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत अधिक उपज देने वाली होती है इस किस्म की खेती से न केवल ज्यादा पैदावार मिलती है बल्कि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है ये किस्म कई रोग के प्रति प्रतिरोधी होती है। आप कुंदरू की इस किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है इंदिरा कुंदरू-5 किस्म की खेती की ये कुंदरू की उच्च उपज देने वाली किस्म है। इसकी खेती में लागत कम आती है।

यह भी पढ़े मई के महीने में करें इस सब्जी की खेती, मार्केट में सालभर रहती है खूब मांग बंपर उत्पादन से मालामाल हो जायेंगे किसान, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप इंदिरा कुंदरू-5 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में परेशानी नहीं आएगी। इंदिरा कुंदरू-5 किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है मिट्टी का pH मान 6 से 7 के बीच होना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद, जैविक खाद और वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। बुवाई के बाद इंदिरा कुंदरू-5 किस्म की फसल करीब 60 से 70 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप इंदिरा कुंदरू-5 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई और पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में इंदिरा कुंदरू-5 किस्म की खेती करने से करीब 425 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये कुंदरू की उच्च उपज देने वाली किस्म है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: अडेनियम के पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, डबल स्पीड से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ पत्तियों से ज्यादा पोधे में नजर आएंगे फूल

Leave a Comment