मई के महीने में करें इस सब्जी की खेती, मार्केट में सालभर रहती है खूब मांग बंपर उत्पादन से मालामाल हो जायेंगे किसान, जाने नाम

On: Sunday, May 11, 2025 1:37 PM
मई के महीने में करें इस सब्जी की खेती, मार्केट में सालभर रहती है खूब मांग बंपर उत्पादन से मालामाल हो जायेंगे किसान, जाने नाम

इस सब्जी की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में पूरे साल बहुत रहती है इसकी खेती में लागत कम आती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।

मई के महीने में करें इस सब्जी की खेती

टमाटर की खेती के लिए अच्छी किस्म का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको टमाटर की एक उन्नत किस्म के बारे में बता रहे है। ये किस्म लीफ कर्ल वायरस के प्रति प्रतिरोधी होती है और लंबी दूरी तक परिवहन के लिए उपयुक्त होती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है। हम बात कर रहे है टमाटर की काशी अभिमानी वैरायटी की खेती की ये टमाटर की एक हाइब्रिड किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अडेनियम के पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, डबल स्पीड से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ पत्तियों से ज्यादा पोधे में नजर आएंगे फूल

कैसे करें खेती

अगर आप टमाटर की काशी अभिमानी वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और पैदावार भी अच्छी होगी। टमाटर की काशी अभिमानी वैरायटी की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली मिट्टी उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। एक हेक्टेयर में बुवाई के लिए लगभग 250 ग्राम बीज पर्याप्त होते हैं। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 60 से 75 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप टमाटर की काशी अभिमानी वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत अच्छी पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में टमाटर की काशी अभिमानी वैरायटी की खेती करने से करीब 750-800 क्विंटल की पैदावार देखने को मिलेगी। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये टमाटर की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में अनगिनत फूल लेने के लिए करें माली के बताए हुए ये 3 काम, कलियों और फूलों से भर जाएगी डाल

Leave a Comment