खेत की सिंचाई के लिए किसानों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बारिश का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। खेत में फ्री में बोरिंग कराएं-
खेत की सिंचाई के लिए होगा पानी-ही-पानी
किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी। राज्य सरकार ने बोरिंग की सुविधा देने का ऐलान किया है। जिससे किसानों को पानी की समस्या नहीं आएगी। जरुरत के अनुसार समय पर सिंचाई कर पाएंगे। क्योंकि फसल को समय पर पानी नहीं मिलता है, तो उत्पादन में कमी आती है। किसान को नुकसान हो जाता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी वर्ग के किसानों के लिए मुफ्त में बोरिंग की सुविधा देने का ऐलान किया है। तो चलिए जानते हैं योजना क्या है, उसके तहत क्या लाभ मिलेंगे, आवेदन कैसे करना है किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी पूरी जानकारी।

यूपी फ्री बोरिंग योजना
किसान भाइयों जिस बोरिंग योजना की आज हम बात कर रहे हैं उसका नाम यूपी फ्री बोरिंग योजना है। यूपी फ्री बोरिंग योजना के तहत प्रदेश के छोटे किसान, सामान्य वर्ग के किसान, सीमांत वर्ग के किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति आदि के किसानों को फायदा मिलेगा। जिसमें सामान्य वर्ग के किसानों के पास 0. 2 हेक्टेयर की जमीन होनी चाहिए, अनुसूचित जाति जनजाति सीमांत वर्ग के किसानों के लिए भूमि जोत की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इस तरह इस योजना का फायदा सभी किसानों को मिलेगा। यहां पर छोटे किसानों को ₹5000, सीमांत किसानों को ₹7000 और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के किसानों को ₹10000 का अनुदान दिया जा रहा है।
आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन पत्र भरकर उसे जिले के लघु सिंचाई विभाग में जमा करना होगा। जिसके लिए उनके पास आधार कार्ड, बैंक खाता की जानकारी, जाति प्रमाण पत्र खेत से संबंधित कागज आय प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो आदि जमा करना होगा। इस आधिकारिक वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/ पर जाकर किसान आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं उसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही भरकर दस्तावेजों को अटैच करके अपने जिले के लघु सिंचाई विभाग में जमा करें। पात्र किसानों को जल्द से जल्द फायदा दिया जाएगा।