आम के किसानों की अब अधिक कमाई होगी। देश के साथ विदेश में भी अच्छी कीमत मिलेगी। सरकार ने बैगिंग पर अनुदान देने का ऐलान किया है। जिसे प्रति हेक्टेयर किसानों को ₹25000 मिलेंगे-
आम के किसानों के लिए खुशखबरी
अगर आम अच्छी गुणवत्ता वाला हो, उसमें किसी तरह का रोग-धब्बा ना हो तो उसकी कीमत अधिक मिलती है। किसान को मुनाफा अधिक होता है। इसके लिए किसान को खेती के तरीके को बदलना होगा। जिसमें अगर किसान बैगिंग का इस्तेमाल करते हैं, फ्रूट कवर बैग फल में लगाते हैं, तो फल की गुणवत्ता बेहतर हो जाती है, इसके कई फायदे होते हैं। इसके बारे में हम आगे जाने जा रहे हैं, तो उससे पहले आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹25000 सब्सिडी के रूप में दिए जा रहे हैं। ताकि किसान आम के फल में फ्रूट कवर बैग लगा सके, बैगिंग कर सके।
बैगिंग पर अनुदान
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अगर आम की खेती करने वाले किसानों को बैगिंग पर अनुदान दिया जाता है तो खेती में किसानों की लागत कम हो जाएगी, पर मुनाफा अधिक होगा। क्योंकि जिस फल में बैगिंग लगाते हैं उसकी गुणवत्ता ही अलग होती है, फल में कीट रोग नहीं होता, ना ही किसी तरह का दाग-धब्बा दिखाई पड़ता है। जिससे देश के साथ-साथ विदेश में भी अच्छी कीमत मिलती है, और उसे आम की डिमांड बढ़ जाती है। आम की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है।
किसान आम के फलों को अखबार, कागज, पॉलिथीन बैग या फिर ब्राउन पेपर से भी ढक सकते हैं। इससे फल में फ्रूट फ्लाई जैसे कीट नहीं लगते हैं ना ही थ्रिप्स लगते हैं। जिससे फल कीटों से भी सुरक्षित रहता है। चिड़िया पंछी भी नहीं काटते हैं।

आवेदन कैसे करें
अगर आप आम की बागवानी करते हैं, आम के फलों से होने वाले आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं, सरकार से बैगिंग के लिए आर्थिक मदद लेना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी मिशन योजना (MIDH) से कि आम की बैगिंग के लिए प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपये का अनुदान ले सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक नई योजना है। जिसमें शुरुआत में तो आवेदन करने में किसानों को तकनीकी कठिनाई उठानी पड़ रही थी। लेकिन अभी इसमें सुधार कर दिया गया है। 15 अप्रैल से किसान बैंकिंग के लिए इस https://horticulture.bihar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जैसे ही किसान का पंजीकरण हो जाता है, उसके बाद फ्रूट कवर बैग किसानों को मिलेंगे। किसान चाहे तो किसी भी निजी कंपनी से यह फ्रूट कवर बैग ले सकते हैं। उन्हें अनुदान का फायदा मिलेगा। आम की खेती से होने वाले कमाई को बढ़ाने के लिए किसानों के पास यह अच्छा मौका है।