Gardening Tips: गर्मियों में अपराजिता के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल, पौधे में डालें ये मुफ्त की घरेलू खाद माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

On: Saturday, April 12, 2025 5:47 PM
Gardening Tips: गर्मियों में अपराजिता के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल, पौधे में डालें ये मुफ्त की घरेलू खाद माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

ये खाद अपराजिता के पौधे को भीषण गर्मी सहन करने की शक्ति देती है इसके पोषक तत्व से पौधे को भरपूर पोषण मिलता है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

अपराजिता के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल

गर्मियों में पेड़ पौधे सूखने और मुरझाने लगते है क्योकि इस मौसम में गर्मी का प्रभाव पौधों में बहुत तेज पड़ता है ऐसे पौधों को अच्छी खाद और देखभाल की बहुत जरूरत होती है खास कर के अपराजिता के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है आज हम आपको अपराजिता के पौधे के लिए एक ऐसी घरेलू खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बड़ा देती है इस खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को गर्मी सहन करने की शक्ति देते है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मियों में पीली पड़ रही है मनी प्लांट की पत्तियां तो पौधे में डालें ये घोल, नई-नई पत्तियों से लद जाएगी बेल, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें मुफ्त की घरेलू खाद

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको छाछ, वर्मी कंपोस्ट और प्याज के छिलकों से बनी खाद के बारे में बता रहे है छाछ में कैल्शियम, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व होते है जो पौधे को भीषण गर्मी में भी हरा भरा रखते है और फूलों की पैदावार को बढ़ाते है। वर्मी कंपोस्ट पौधे की मिट्टी को उपजाऊ बनाती और फ्लावरिंग को भी बढ़ाती है अपराजिता के पौधे में प्याज के छिलके एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करते है प्याज के छिलके में मौजूद एंटीफंगल गुण पौधे को कीट से बचाते है। इन तीनों चीजों से बनी खाद का उपयोग अपराजिता के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में छाछ, वर्मी कंपोस्ट और प्याज के छिलकों से बनी खाद का उपयोग बहुत लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक कप छाछ और प्याज के छिलकों को डालकर कुछ देर भिगोकर रखना है फिर छानकर अपराजिता के पौधे की मिट्टी में इस मिश्रण को डालना है इसके बाद एक मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट डालना है ऐसा करने से अपराजिता के पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में खिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अमरूद के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, गुच्छों में फलों से लद जायेगा पौधा फल में कीड़े लगने की समस्या भी होगी खत्म

Leave a Comment